संत साहित्य | Sant-sahitya
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
26.44 MB
कुल पष्ठ :
412
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about डॉ. सुदर्शन सिंह मजीठिया - Dr. Sudarshan Singh Majithia
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)पद संत-सा हित्य पहाड़ी पूर्वी ह्विन्दी एवं पश्चिमी हिन्दी । राजस्थानी समुदाय में राजस्थान की समस्त बोलियाँ श्राप जाती हैं । मिथिला पटना गया श्र वाराणासी गोरखपुर की स्थानीय बोलियाँ बिहारी समुदाय के श्रन्तगंत झाती हैं । पहाड़ी प्रदेश की बोलियाँ पहाड़ी उपभाषा के श्रन्तर्गत श्राती हैं । कुछ विद्वानों ने हिन्दी का प्रयोग भाषा विज्ञान की दृष्टि से केवल पद्चिमी हिन्दी के लिए किया है । उद्दू-हिस्दी श्र उर्दू का सूलाधार एक ही है। व्याकरण के रूपों की हष्टि से भी दोनों में श्रधिक अन्तर नहीं है । किन्तु साहित्य शब्दसमूह तथा लिपि में दोनों एक दुसरे से भिन्न हैं। साहित्यिक खड़ी बोली की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि भारतीय है । वह संस्कृत की श्रोर उन्मुख हैं । उर्द अपना जीवन स्रोत फ़ारसी से ग्रहण करती है । व्यवहार की हृष्टि से साहित्यिक खड़ी बोली का व्यवहार उर्दू खड़ी बोली के बाद में ही हुमा था । इसका व्यवहार उर्दू-ए-मुल्ला भ्रर्थात दिल्ली के के बाहर फिले के शाही फ़ौजी बाजारों में होता था । दिल्ली मे पास की इस बोली के विदेशी शब्दों के रूप का नाम उर्द पड़ा । तुर्की में उर्दू का प्रथ बाजार होता है । वास्तव में प्रारम्भ में यह बाजारू भाषा ही थी । शाही दरबार के सम्पक में जो हिन्दू श्राते गये उन्होंने इसे श्रपनाया । धीरे-धीरे यह उत्तर भारत के दिष्ट मुसलमानों की भाषा हो गई । शासक समुदाय द्वारा भ्रपनाए जाने के कारण दिष्ट समुदाय में इसका प्रचार भी शीघ्रता से हुमा । इसका मूलाधार दिल्ली के निकट की खड़ी बोली ही थी । उद्गम की हा से ट्रिर्दी श्रौर उर्दू सगी बहनें ही कही जाएंगी । विकसित होने के साथ ही साथ इनमें भ्रस्तर झ्राता गया । ग्राहुम बेली का अनुमान है कि उर्दू का उद्गम खड़ी बोनी से त होकर पंजाबी से हुभ्रा है । उनके मतानुसार उर्द पंजाबी के झाधार पर लाहौर के श्रासपास पहले ही बन चुकी थी । दिल्नी में श्रानेवाले शासक उसे श्रपने साथ लाए । उसके लिए तक उपस्थित करते हुए ग्राहम बेली लिखते हैं कि ई० १०००-- १२०० में दिल्ली के शासन केन्द्र बनने पर भी लगभग दो सौ वर्षों तक मुसलमान शासक लाहौर में ही रहे । जनता के सम्पर्क में श्राने के लिए उन्होंने कोई न कोई भाषा सीखी ही होगी। यह पंजाबी ही थी । बेली साहब ने श्रपने मत की पुष्टि के लिए पुष्ट प्रमाण उपस्थित नहीं किए । सवेसम्मत मत यही है कि हिन्दी ग्रौर उद का मूलाधार दिल्ली मेरठ के भ्रासपास की खड़ी बोली ही है । उर्दू का उपयोग मुसलमान दरबार एवं सूफ़ी कवियों से प्रारम्भ । दिल्ली श्र झ्रागरा के दरबार की भाषा फ़ारसी थी । जनता की भाषा होने के कारण उर्दू हेप समभी जाती थी । श्रौरंगाबादी चली उर्दू के प्रथम प्रर्पात कवि थे । मुग़लकाल से उत्तरार्ध में दिल्ली श्रौर बाद को लखनऊ उर्दू साहित्य के विकसित केन्द्र हो गए. । बाजारू बोली का प्रयोग साहित्य में होने लगा । फ़ारसी के मिश्रण के कारण
User Reviews
No Reviews | Add Yours...