प्रेम में भगवान | Prem Mein Bhagavaan
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
47 MB
कुल पष्ठ :
206
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :
जैनेन्द्र कुमार - Jainendra Kumar
No Information available about जैनेन्द्र कुमार - Jainendra Kumar
लियो टालस्टाय - Leo Tolstoy
No Information available about लियो टालस्टाय - Leo Tolstoy
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)१६ प्रेम में भगवान
मार्टिन मुस्कराया । बोला---“यह सच बात है | उसी ने मुझे झाज
इधर देखने को कहा था। कोई यह संयोग ही नहीं है कि मैंने तुम्हें देखा 1”
यह कहकर मार्टिन ने उसे अपनी सपने की बात सुनाई । बताया
कि कंसे ईश्वर की वाणी हुई थी कि इंतजार करना, मैं झाऊंगा ।
स्त्री बोली-“कौन जने? ईश्वर क्या नहीं कर सकंता ।” वह
उठी और अ्रपने बच्चे को चारों ओर से ढकते हुए चोगा कंघों पर डाल
लिया । तब भ्रुककर मार्टिन को फिर एक बार धन्यवाद दिया !
“प्रभु के नाम पर--यह लो ।”
माटिन ने कहा और चदरा गिरवी से छुड़ाने के लिए छः आने स्त्री
के हाथ में थमा दिये । स्त्री ने ईशु प्रभु को स्मरण किया। माटिन ने
प्रभु का नाम लिया और फिर उसे बाहर पहुँचा आया ।
स्त्री के चले जने पर माटिन ने देगची उतार कृं खाया-पिया,
वासन-वस्त्र संमालकर रख दिये श्रौर फिर काम करने बैठ गया । वह
बेठा रहा, बैठा रहा श्रौर काम करता रहा ¦ लेकिन खिड़की को नहीं
भूला । छाया कोई खिड़की पर पड़ती कि वह तुरन्त निगाह करता कि
देखू, कौन जा रहा है । उनमें कुछ जान के लोग निकले तो कुछ अनपह-
चाने भी । पर कोई खास नजर नरींश्राया)
थोडी देरबादएक सेव वाली स्त्रीको माटिनने ठीक श्रपनी खिडकीके
सामने रुकते देखा । वह् एक बडी टोकरी लिये थी ; लेकिन सेब उसमे बहुत
नहीं रह गये दीखते थे । साफ था कि वह बहुत-कुछ उसमें से बेच चुकी
है । उसकी कमर पर एक बोरा था जिसमें चिपटियां भरी थीं । उसे वह्
घर ले जा रही थी। कहीं इमारत की मदद लगी होगी, सो वहीं से बटोरकर
लाई होगी । बोरा उसे चुभ आया था और एक कंधे से दूसरे पर उसे बद-
लना चाहती थी । सो बोरे को उसने रास्ते के एक ओर रख दिया और
टोकरी को किसी खंभे से टिका दिया। फिर बोरे की छिपटियों को हल-
हलाने लगी । लेकिन तभी फटी-सी टोपी ओढ़े एक लड़का उधर दौड़ा और
टोकरी से एक सेब ले भागने को हुझ्ना । पर बुढ़िया ने देख लिया और मुड़-
से उसकी बांह पकड़ ली । लड़के ने बहुतेरी खींचातानी की कि
User Reviews
No Reviews | Add Yours...