गोरा | Gora

Book Image : गोरा  - Gora

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about रवीन्द्रनाथ टैगोर - Ravindranath Tagore

Add Infomation AboutRAVINDRANATH TAGORE

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
पृ गोरा मर नहीं जाता । मुझे तो मौत सामने खड़ी होने के कोई लक्षण नहीं दीखते । गोरा-- नहीं दीखते ? विनय-- नहीं । गोरा-- गाड़ी छुटती नहीं जान पड़ती ? विनय --- नहीं बहुत अच्छी चल रही है। गोरा-- ऐसा नही लगता कि अगर परोसने वाला हाथ सुन्दर हो तो म्लेच्छ का अन्न भी देवता का भोग हो जाता है? विनय अत्यन्त संकुचित हो उठा । बोला बस अब चुप हो जाओ गोरा-- क्यों इसमें किसी के अपमान की तो कोई बात नहीं है । वह सुन्दर हाथ कोई असूर्यम्पश्य तो है नहीं । जिस पवित्र कर-पत्लव का पराये पुरुषों के साथ शेकहैण्ड भी चलता है उसका उल्लेख भी तुम्हें सहन नहीं होता तदानाशंसे मरणाय संजय विनय - देखो गोरा मैं स्त्री-जाहि में श्रद्धा रखता हूं। हमारे शास्त्रों में भी अल फल गोरा -- स्त्री-जाति में जैसी श्रद्धा रखते हो उसके लिए शास्त्रों की दूहाई मत दो उसको श्रद्धा नही कहते । जो कहते हैं वह ज़बान पर लाऊंगा तो मारने दौड़ोगे । विनय- - यह तुम्हारी ज्यादती है । गोरा-- शास्त्र स्त्रियों के बारे में कहते है पूजाहा गृहदीप्तय । वे पूजा की पालन हैं क्योंकि गृह को दीप्ति देती हैं । विलायती विधान में उनको जो मान इसलिए दिया जाता है कि बे पुरुषों के हृदय को दीप्त कर देती हैं उसे पुजा न कहना ही अच्छा है । विनय--- कही-कही कुछ विकृति देखी जाती है इसीसे क्या एक बड़े भाव पर ऐसे छीटे कसना उचित है? गोरा ने अधीर होकर कहा विनू अब जब तुम्हारी सोचने-विचारने की बुद्धि नष्ट हो गई है नव मेरी बात मान ही लो मैं कहता हूं विलायती शास्त्र में स्त्री-जाति के बारे में जो सब बड़ी-बड़ी बाते है उनकी जड़ में है वासना । स्त्री - जाति की पूजा करने का स्थान है माता का पद सती-लक्ष्मी गृहिणी कः आसन बहाँ से उन्हें हटाकर उनका जो स्तव-गान किया जाता है उसमें अपमान छिपा हुआ है। जिस कारण से तुम्हारा मन पतंगे-सा परेश बाबू के घर के आस-पारा चक्कर काट रहा हैं अंग्रेजी मे उसे कहते होंगे लव किन्तु अंग्रेज़ की नक़ल में इसी लव के व्यापार को ही संसार का एक चरम पुरुषार्थ मानकर उसकी उपासना




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now