यशोद्र और राष्ट्र कवी मैथलीशरण गुप्त | Yashodhara Aur Rastra Kavi Maithilisharan Gupt

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Yashodhara Aur Rastra Kavi Maithilisharan Gupt by खुर्जा - Khurja

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about खुर्जा - Khurja

Add Infomation AboutKhurja

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
( ११ ) नाटकीयता और प्रवन्वात्मकता की भी हम पूर्ण रूप से उपेक्षा नहीं कर सकते, ग्रतएव हम कह सकते ह कि यश्ेधरा नाटकीय पद्धति पर लिखा हुआ गीति-प्रवन्ध काव्य है | ছু ॒गीति-प्रवन्ध-काव्य को कु लोग “मिध्रित गीति काव्यः कहना अधिक उचित समभते हैं और कुछ उसे चम्पू काव्य तक खींच ले जाते है । हमारी समभ में यशोधरा अपने हँग का अकेला ही काव्य है ग्रतः यदि उसे हम गीति- प्रवन्ध-काव्य' नाम नी दे देते हैं तो न तो कोई श्रम ही पैदा होता और न अनौ- चित्य ही । । , श्रव प्रश्न यह्‌ है कि इस दृष्टि से यशोघरा' कहाँ तक एक सफल कृति है | काव्य की सफलता इस बात पर निर्भर होती है कि वह॒ पाठक को पूर्णतया प्रभावित करले । 'यशोधरा' में प्रभावित, करने की पूर्स शक्ति है। यशोधरा की विरह-बेदना में पाटक आत्मविभोर हो जाता है, इब जाता है, सिसकियाँ भरने लगता है] एक ही बात इसमें रूटकती है, वह हैं गद्य का प्रभाव--हीन प्रयोग । नवीन शैली प्रस्तुत करने के मोह का संवरण न कर सकने के कारण ही कवि ने गद्य.भी उसमें सम्मिलित कर दी है । इससे पाठक के मन में -पहले से चला आया भावावेग शिथिल हौ जाता है । यहु शिथिलता एक प्रकार की सीमा पैदा कर देताः है 1 -संवादों का प्रयोग कहीं कहीं तो चमत्कार पैदा करता है, परन्तु कीं कहीं - वह अत्यधिक -हास्यात्मक वन गया हैं, जिसे पढ़ कर कवि के प्रति दया आने लगती है । फिर भी नवीन प्रयोग की दृष्टि से लेखक का प्रयास सराहनीय है । यशोधरा में सर्वाधिक प्रयोग गीतों का हुआ है । इन गीतों को हम नए ढंग के गीति ही कहेंगे | अनुभूति की तीव्रता, भाव प्रवणता, और आत्माभिव्यंजन जो गीति' के प्रमुख गुणा हैं यशोधरा' के अनेक गीतों मे. प्राप्त होते हैं। नदी प्रदीप दान ले , सो अपने चंचलपन सो' तथा र्दन का हँसना ही तो गान श्रादि गीत इस दृष्टि से श्रद्चितीय हैं। लय और गेयता भी इसमें पूरी तरह समाई हुई है । परन्तु कुछ गीतों में कवि ने अ्र्थहीन तुक मिलाने का प्रयास किया है, उसका यह मोह बहुत पुराना है | नम्र, तक्र, झक्र, चक्र आदि कर्राकठु और प्रचलित शब्द ऐसा सोचने के लिए बाध्य करते हैं | कुछ गीत कथा सूत्र को समेट कर चलने के. कारण भी नीरस हो गए हैं । भाव-विशेष की अभिव्यक्ति ही गीतों में सौन्दर्य और माधुर्यं भर सकती है, साधारण बातचीत में कहने से वह अपने गणको खोकर




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now