कुशीनगर जनपद की कला और पुरातत्व | Art And Archeology Of Kushinagar District

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Art And Archeology Of Kushinagar District by लक्ष्मण प्रसाद भारद्वाज - LAXMAN PRASAD BHARDWAAJ

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about लक्ष्मण प्रसाद भारद्वाज - LAXMAN PRASAD BHARDWAAJ

Add Infomation AboutLAXMAN PRASAD BHARDWAAJ

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
न्याय पचायत, 957 ग्राम पचायत तथा 1638 ग्राम है। आबाद ग्रामो की सख्या 1567 तथा गैर आबाद ग्रामो की सख्या 71 है । जनपद मे कूल 17 पुलिस स्टेशन (राहरी-7, ग्रामीण-10), 15 सिनेमा घर (शहरी-12, ग्रामीण-3), 213 डाकघर (नगरीय-10, ग्रामीण-203), 105 बस स्टेशन (नगरीय-7, ग्रामीण-98), 18 रेलवे स्टेशन (नगरीय-5, ग्रामीण--143) तथा 43 राष्ट्रीयकत बैक शाखाएँ है।' कुशीनगर जनपद सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश राज्य के सघनतम आबादी वाले जिलो मे से एक है। यद्यपि यह जनपद क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रान्त में 44 वे स्थान पर है, लेकिन जनसख्या की दृष्टि से इसका स्थान 22 वा है। उल्लेखनीय है कि यह सघन जनसख्या जनपद के बडे नगरो के कारण नही अपितु ग्रामीण जनसख्या के सघनता के कारण है | वर्षं 2001 की जनगणना के अनुसार जनपद की कूल जनसख्या 28,91,933 (राज्य का 174 प्रतिशत) है, जिनमे 27.59.414 ग्रामीण तथा 1,32,529 नगरीय जनसख्या निवास करती हे | पुरूषो की जनसख्या 14.74.884 तथा महिलाओ की जनसख्या 14.17.049 हे | जनसख्या मे दशकीय वृद्धि दर 28 17 प्रतिशत रही | जनपद का जनसख्या घनत्व 994 व्यक्ति प्रति किलोमीटर है. जो प्रदेश मे 12 वॉ स्थान रखता है। स्त्री-पुरूष अनुपात 961 / 1000 है | जिले की कुल साक्षरता दर 48 43 % (कुल 11, 25, 939) है, जिनमे पुरूषो की साक्षरता दर 65 35 प्रतिशत ॒ (कुल 7,74.171) तथा महिलाओ की साक्षरता दर 30 85 प्रतिशत (कुल 3,51.768) हे तहसीले कुशीनगर जिले मे वर्तमान समय मे 4 तहसीले हे - पडरोना, हाटा, तमकुहीराज (सृजन वर्ष 1987) ओर कसया (सृजन वर्ष 1995) | जनपद क दक्षिण-पश्चिम मे हाटा तहसील, दक्षिणपूर्वं मे तमकुहीराज तथा दक्षिण मे कसया ` विकार पुस्तिका कुशीनयर 2001-02 ˆ जनगणना निदेशालय भारत सरकार, गृह मत्रालय आ0शा० पत्राक सीटी 883 /70 00 ए? / 73 - 2001




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now