बदला | Badla
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
1.2 MB
कुल पष्ठ :
36
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about श्री जितेन्द्रनाथ - Shri Jitendra Nath
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)बदला मिलगा उतना और किसा भी काम से नहीं मिछेगा । जीविका के लिय मेहनठ करनी पड़े तो जिसमें शुझे अधिक आनन्द मिठेगा वही में करूंगा । छेकिन फिर भी जीविका के लिये लड़ाई में जाओगे हाँ जब दुश्मन के वार से देश विपद-ग्रस्त होता है तब हथियार लेकर सब पुरुषों को युद्ध में जाना पढ़ता है शायद कभी-कभी स्त्रियों को भी जाना पड़ता है । पर तुम जीविक के लिये सैनिक होकर युद्ध में जाओगे ? जीवन के लिये ही जीविका हैं । जीविका के लिये जीवन को युद्ध की आग में सौप दोगे ? कौन जानता है कि अगर. . मुस्करा कर रत्नेदवर ने कहा-- अगर मृत्यु हो जाय तो हो द्वानि क्या हूं ? कब और कहाँ मृत्यु नहीं हो सकती है ? जब समय पूरा हो जायगा तब मरना ही पड़ेंगा । विधाता ने जहाँ जिसे तरह की मृत्यु निर्दिष्ट की है वहीं उसी तरह मरना है । इसके लिये जो सोचता है डरस्ता है वह बहुत ही मूढ़ है कुसुमिका नें एक साँस दबा कर कहा-- रत्नेश्वर मेंने सुना हैं कि अपनी सारी सम्पदा मूझे देकर तुम बिलकुल फ़कीर हो गये. . . यह बात क्यों उठा रही हो कुसुसिका ? देकर मुझे जो आनन्द मिला है लसकी तुलना में यह दान बहुत ही तुच्छ है फिर भी उसके लिये ही न तुम जीविका-अर्जेन करने को बाध्य होते हो . और उसके लिये ही युद्ध में जा रहे हो ? यदि तुम्हारी सम्पदा रहती तो क्या तुम जाते ? जीबिंका के लिये नहीं जाना पड़ता पर आनन्द के लिये दायद जाता . जिसने भस्त्र-विद्या आग्रह के साथ सीखी है बह युद्ध के आज्ान से सहज ही श्रलुब्ध हो जाता है । मृत्यु के भय से उससे पीछे हटना पौरुष नहीं है । कुसुसिका कुछ समय तक कुछ सोचती रही फिर यदि तुम्हारे पास घन कुछ बच रहता मुझे तुम इच्छानुसार उपहार दे पाते --तो क्या आज मुझे छोड़ कर इस सौक के युद्ध में जाते ? र्त्नेश्वर के चेहरे पर मलीन मुस्कान खिल उठी । बोला-- वह्हू हालत सो अब नहीं है कुसुमिका रहने पर मन मुझे किस ओर खींच ले जाता यहूं किसे पता है ? सेरे विचार में तब पुम नहीं जाते
User Reviews
No Reviews | Add Yours...