सामाजिक एवं आर्थिक विकास | Samajik evam Arthik Vikash
श्रेणी : अर्थशास्त्र / Economics
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
4 MB
कुल पष्ठ :
162
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)पृष्ठभूमि : उद्देश्य एवं पद्धति
इनमें मुख्य कठिनाठयां निम्न हैं -..
(क) नहर की सही ढंग से देखभाल एवं मरम्मत की कमी ।
(ख) खेत में जाने वाली नालियों कौ खराबी, उसकी मरम्मत तथा देखभाल की कमी |
(ग) खेत में पानी देने के लिए वारावन्दी का अभाव ।
(घ) स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए फसल चक्र के सही विकास का अभाव |
(च) नालियों का न होना ।
ভে) जन भागीदारी की कमी ।
1:4-- सिंचाई परियोजनाओं का जनता को अधिकतम लाभ मिले और उपर्युक्त
कठिनाइयां दूर हों, इसीलिए साधन विकास कार्यक्रम हाथ में लिया गया। इसे 'कमांड
एरिया डवलपमेंट' (सी. ए. डी) नाम से जाना जाता है। इस परियोजना में कृषि विकास
की समग्र दृष्टि रखी गई है। पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ भूमि सुधार, नाली
निर्माण, फसल चक्र में यथोचित परिवर्तन, जल व्यवस्था, सड़क तथा कृषि उपज का
विपणन आदि की व्यवस्था भी इस कार्यक्रम के मुख्य अंग हैं--
कमांड एरिया डवलपमेंट मेँ निम्नलिखित कार्यो को शामिल किया गया दै-
1. कृपकों की जोत को देखते हुए सिंचाई की अधिकतम सुविधा उपलब्ध कराने की
दृष्टि ने नालियों का निर्माण करना ।
2. खेतों में नालियों का निर्माण ।
3. भूमि को समतल करना |
4. भू-जल का अधिकतम उपयोग करना।
5. उपयुक्त फसल-चक्र का प्रसार ।
6. सवको पानी मिले, इसके लिए वारावंदी लागू करना ।
7. कृषि संसाधनों की आपूर्ति करना--पूंजी, बीज, खाद, दवा आदि की आपूर्ति ।
8. संसाधनों की शीघ्र एवं समय पर आपूर्ति की व्यवस्था करना |
* स्त्रोत--छठी पंचदर्षीय योजना 1980-85, पृष्ठ 156
19
User Reviews
No Reviews | Add Yours...