श्रीवृत्ति प्रभाकर | Shrivriti Prabhakar

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
श्रेणी :
Book Image : श्रीवृत्ति प्रभाकर  - Shrivriti Prabhakar

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about निश्चलदास - Nishchal Das

Add Infomation AboutNishchal Das

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
१५ इस बातको स्पष्ट किया जाता है कि ज्ञानके अतिरिक्त अन्य जितने भी साधन है वे सब भिन्न-भिन्न किस-किस ज्ञानके प्रतिवनन्‍्धक दोपको निवृत्त करके किस-किस रूपमे ज्ञानमे सहायक होते है । विस्तारसे यह নিন हमारे द्वारा आात्मविलास ग्रन्थमे स्पप्ट किया गया है, जिनको जिज्ञासा हो चहां देखें । ज्ञानके प्रतिवन्धक दोष ओर उनकी निवृत्तिका उपाय (१) “निष्काम कर्म---जैसा ऊपर हॉजके दुष्टातसे स्पष्ट किया गया है, मटियाले जलके समान हृदयमें स्थित मलदोप ज्ञानका प्रतिवन्धक हैं। उस निप्काम-कर्मके आचरणसे उस मल-दोपकी निवृत्ति होती है । बर्यात्‌ सकाम-कर्मकी अवस्थामे अव्यवसायात्मिका वुद्धि होनेसे जहाँ भांति-भाँतिकी वासनाओोका प्रवाह हृदयमे उमड़ रहा था और उसके फल- स्वरूप जीवकी गति 'तवेसे उतरे तो चूल्हेमे गिरे' के समान बनी हुई थी, इसके स्थानपर इस निष्काम-कर्मके आचरणसे इस जीवको व्यवसाया- त्मिका बुद्धि प्राप्त हो जाती है, जिससे मानव-जीवनका लक्ष्य ससार न रहकर भगवत्पाप्ति ही लक्ष्य बन जाता है । कर्मफल भगवद्दर्पण-बुद्धिसे रजोगृणी कर्मेका वेग घटने लगता है और रजोगुणके घटनेसे जिस भगवान्‌- को कर्मफल समर्पण करिये जाते थे उसकी प्रेमा-भक्तिका वीज फूट निकलता है। इस प्रकार यह निप्काम-कर्म जानमे प्रतिवन्वक मलदोपका तो निवतेके और ज्ञानमे उपयोगी उपासनाका उद्बोधक सिद्ध होता हे । (२) “डपासना--मल-दोपके निवृत्त होनेसे यद्यपि दुर्वासनाओंसे तो पल्‍ला छूट गया, तथापि हृदयमे चचलतारूपी विक्लेप घर किये हुए है, जिससे ससारी विषयोका राग हृदयसे छूट नही पाया है, क्योकि विषय- विरोधी किसी अन्य रागने अभीतक हृदयमे पकड नहीं की । और यह नियम है कि हृदय सर्वथा रागशून्य नही रह सकता, इसलिये ससारी राग निकालनेके लिये इममे भगवत्‌-चरणारविन्दोका राग भरना जरूरी है । इस प्रसगमे रागका सामान्य अर्थ प्रेम है । इधर चचलताके कारण हृदयमे




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now