हिन्दी की प्रगतिशील आलोचना | Hindi Ki Pragati Sheel Aalochna
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
18 MB
कुल पष्ठ :
411
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)नाटक अथवा द्र्य काव्य
भारतेन्दु हरिव्चन्द्र
नाटक शब्द का अर्थ है नट लोगों की क्रिया । नट कहते हैं विद्या के प्रभाव
से अपने वा किसी वस्तु के स्वरूप के फेर कर देनेवाले को, वा स्वयं दृष्टि-
रोचन के अर्थ फिरने को । नाटक में पात्नगण अपना स्वरूप परिवर्तन करके
राजादिक का स्वरूप धारण करते हैं वा वेषविन्यास के पश्चात रंगशभ्नूमि में स््वकीय
कार्य-साधन के हेतु फिरते हैं। काव्य दो प्रकार के हैं--दृश्य और श्रव्य। दृश्य-
काव्य वह है जो कवि की वाणी को उसके हृदयगत आशय और हावं-भाव सहित
प्रत्यक्ष दिखला दे | जैसा--कालिदास ने 'शाकूंतल' में भ्रमर के आने पर शकुन्तला
की सूधी चितवन से कटाक्षों का फेरना जो लिखा है, उसको प्रथम चित्नपटी द्वारा
उस स्थान का शकुन्तला-बेषसज्जित स्त्री द्वारा उसके रूप-यौवन और वनोचित
श्णुगार का, उसके नेव, सिर, हस्तचालनादि हारा उसके अंग-भंगी ओर हाव-
भाव का; तथा कवि-कथित वाणी के उसी के मुख से कथन द्वारा काव्य का, दर्शकों
के चित्त पर खचित कर देना ही दृश्यकाद्यत्व है । यदि श्रव्यकाव्य द्वारा ऐसी
चितवन का वर्णन किसी से,सुनिए या ग्रन्थ में पढ़िए तो जो काव्य-जमित आनंद
होगा, यदि कोई प्रत्यक्ष अनुभव करा दे तो उससे चतुर्गुणित आनन्द होता है।
दृश्यकाव्यः की संज्ञा रूपक है । रूपकों में नाटक ही सबसे मुख्य है। इससे रूपक
मात्र को नाटक कहते हैं। इसी विद्या: का नाम कुशीलवशास्त्र भी है। ब्रह्मा, शिव,
भरत, नारद, हनुमान, व्यास, वाल्मीकि, लव-क्रुश, श्रीकृष्ण, अर्जुन, पार्वती,
सरस्वती, और तुंबुरुआदि इसके आचाय॑ हैं। इसमें भरतमुनि इस शास्त्र के मुख्य
प्रवर्तक हैं।
अर्थ-भेद
नाटक शब्द की अर्थग्राहिता यदि रंगस्थ खेल ही में की जाय तो हम इसके तीन
भेद करेंगे--काव्यमिश्र, शुद्ध कौतुक और अ्रष्ट। शुद्ध कौतुक यथा--कठपुतली
লা লীন আহি ব सभा . इत्यादि का दिखलाना, गंंगे-बहिरे का नाटक, बाजीगरी ,
User Reviews
No Reviews | Add Yours...