कृषक जीवन संबंधी ब्रज भाषा शब्दावली | Krishak Jeewan Sambandhi Brij Bhasha Shabdawali
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
38 MB
कुल पष्ठ :
389
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about अम्बाप्रसाद सुमन - Ambaprasad Suman
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)( १)
और अपनी मंथर गति से चल भी रहा था | लेकिन फिर सन् १६५२ ई० मे मैंने' अपने संग्रह-कार्य
को डी० फिलू० की उपाधि की आशा से एक शोध का रूप देना चाहा और प्रयाग विश्वविद्यालय में
जाकर आन्रार्यवर डा० धीरेद्ध वर्मा - से प्रार्थना की कि वे मुझे अपना शिष्य बंना लें | उदारचेता
श्रद्धेय डाक्टर सहव ने मेरी प्रार्थना तो स्वीकार कर ली, किन्तु कुछ अपरिहारय॑ कारणबश मुझे
अपने कालेज से दो वर्ष का अध्ययनावकाश न मिलन सका, ताकि मैं प्रयाग-विश्वविद्यालय का शोध-
छात्र बनकर अपना कार्य कर सकता | अपनी अमभिलाषा की“ पूर्ति होती हुई न देखकर मैं कुछ
चिन्त्य परिस्थिति में भी रहा, किन्तु अन्य योग्य निर्देशक को मः लोजती रहा | अन्त मे सौभाग्य
से परम पूज्य डा० वासुदेवशरण अग्रवाल जैसे शब्द-प्ररखी गुरुवर को पाकर मैं आगरा-
विश्वविद्यालय के शोध-छात्र के रूप में अपने अनुसन्धान का कार्य करने लगा | मेरे इस शोध.
कार्य की पूर्व पीठिका में यही छोटी-सी कहानी है । वी ` ध 4 78
-. अलीगढ़-क्षेत्र की बोली के आधार पर यह शब्द-संग्रह 'कृपक-जीवन-सम्बन्धी ब्रजभाषा-शब्दा-..
वली' के नाम से तैयार किया गया है। इस- शब्दावली में केवल शब्दों का ही संकलन नहीं है, अपितु
पचलित लोकोक्तियाँ और मुहावरे भी संकलित किये गये हैं | मैंने स्वयं अलीगढ़ जिले तथा उसके
संक्रमण क्षेत्रवाले सीमावतों जिलों के गाँवों में घूम-घूमकर शब्दों तथा लोकोक्तियों का संग्रह किया
है | संकलंन का कार्य विशेषतः अशिक्षित इद्ध आमीण मनुष्यों और स्त्रियों के मुख से निकली हुई
वाक्यावली से ही किया गुया है । प्रस्तुत प्रबन्ध में जनपदीय शब्द व्यापक रूप में बड़ी सूक्म চি
से एकत्र किये गये हैं और পন্য ই अनुच्छेदों में वे स्पष्टतः दृष्टिगोचर हो सके, इस विचार से
उन्हें मोटे अक्षरों में भी कर दिया गया है। जो शब्द जिस तहसील अथवा परगने में अ्रधिक
-अंचलिते हैं, उसके आगे उसका स्थान भी लिख दिया है। इसका अर्थ यह नहीं है कि वह विशेष
, शब्द अन्य स्थानों में बोला नहीं जाता । द |
जहाँ तक संभव हो सका है, वहाँ तक कुछ जनप्रदीय शब्दों की व्युत्पक्तियाँ भी साथ-साथ
लिख दी हैं | शब्दों का क्रमिक विकास दिखाते हुए. उनकी प्रयोग-पुष्टि के लिए. पाद-टिप्पणी के
रूप में संस्कृत, प्राकृत, अपभ्र श, हिंदी, अरबी तथा. फारंसी आदि के ग्रन्थों से उद्धरण तथा प्रमाण _
भी 'दिये गये हैं और संकलित लोकोक्तियों के अर्थ भी लिखे गये हैं | प्रबंध मेँ संग्रहीत संपूर्ण शब्दों
की संख्या लगभग चौदह हजार हैं, और लोकोक्तियाँ पाँच सो के लगभग हैं | रु
. शब्द-संग्रह का कार्य कुछ नीर॒संब्सा है; झतः विषय .को रोचक . तथा मोधगम्य बनाने के
|
लिए ने एेखी वशुनासक तथा विवर्णात्मक पद्धति को श्रपनाया है जिसके द्वारा कृषकों तथा
: शिल्पकारों की संस्कृति एवं क्रियाकलापों का परिचय भी प्राप्त हो जाता है | वस्तुओं के नामों तथा रूपों
্
को स्पष्ट करने के लिए यथा-स्थान आवश्यकतानुसार रेखा-चित्र तथा चित्र (फोटोग्राफ) भी दिये गये
हैं और प्रत्येक प्रकरण को अध्यायों यें तथा प्रत्येक अध्याय को अनुच्छेदों में विभक्त करके लिखा
गया है। |
: अलीगढ़ क्षेत्र की बोली का यह शब्द-संग्रह हिन्दी-जगत के लिए प्रथम मौलिक प्रयास है ।
अन्य कुछ क्षेत्रों में तो ऐसा कार्य पहले हो चुका है | सन् १८७७ इईै° में श्री पैट्रिक कारनेगी ने
कोश के रूप में 'कचहरी टैक्नीकलिटीज्ज१? के नाम से एक शब्द-संग्रह प्रकाशित कराया था |»
एक वरा शब्द् संग्रह कोश के ही सूप मं श्री विलियम দু का है जो (ए रूरल एण्ड ऐग्रीकल्चरल
পিপি?
` भाक) इलाहाबाद मिन स, द्वितीय संकर, सन् १८०७.द० | , ` `
; श, ५.
User Reviews
No Reviews | Add Yours...