व्यक्तिगत और सामुदायिक विकास | Vyaktigat Aur Samudayik Vikas
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
28 MB
कुल पष्ठ :
194
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)पृष्ठभूमि २
इस भाग में वर्षा का औसत १६.२५“ प्रति वर्ष रहता है। कभी वर्षा कम हो
जाती है और कभी ज्यादा । पर आमतौर पर यहाँ की जलवायु शुष्क है।
हाइड पाक के जलवायु के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों ओर
पहाड़ों से घिरी हुई घाटी में होने के कारण यह गांव आंधी और बाढ़ से सर्वथा
बचा हुआ है | इस तरह संयुक्त राज्य अमेरिका के दूसरे भृूभागों की अपेक्षा यह भाग
अधिक सुरक्षित है ।
भोगोलिक परिस्थिति
हाइड पार्क समतल भूमि पर बसा हुआ है। समुद्र की सतह से इस स्थान की
ऊंचाई लगभग ४४०० फोट है। गांव का पूर्वी भाग अपेक्षाकृत ऊंचाई पर बसा हुआ
है । यह ऊंचाई क्रमश: २ मील तक बढ़ती चली गई है गांव के उत्तर ओर दक्षिण
मे भूमि समतल और बराबर होने के कारण बेन्सन गांव के पास बहने वाली बियर
नदी की धारा प्राकृतिक रूप से बहकर गांव तक आ जाती है । लोगन-प्रेस्टन सड़क के
पश्चिम की ओर की भूमि पानी के अभाव में प्राय: सूखी है। हाइड पार्क से १० मील
पश्चिम की ओर पहाड़ी श्रेणियाँ हैं অন্ত ঘনললালা पूर्वीय श्रेणियों की अपेक्षा नीची
है और इनमें बनस्पति की कमी है । इस गांव की पृष्ठभूमि में पहाड़ों और पहाड़ियों
की सुन्दरता है और समतल भूमि में खेती या आवास सम्बन्धी सुविधा भी है ।
भूमि
इस गांव की भूमि, नदी और झील के बहाव से लाई हुई मिटटी से बनी दहै।
इसके पूर्व की ओर की भूमि ढाल है और थोड़ी ही खुदाई के बाद उसमें चट्टानी पतं
दिखाई देने लगती है। इस भूभाग में ज्यादातर चरागाह हैं और मवेशियों के लिये
घास पैदा होती है । भूमि की निचली सतह के समस्त क्षेत्रफल में गहरे काले रंग की
मिटटी पाई जाती है जिसमें रसायनिक तत्त्व पर्याप्त मात्रा में हैं। यह मिट॒टी नम है।
इसके आगे पश्चिमी भाग में बियर नदी के पास मिट॒टी सूखी है और उसमें नमक का
अंश मिला हुआ है।
प्राकृतिक साधन
हाइड पाक घाटी से कुछ दूर पर विस्तृत क्षेत्रफल में “कैशे” का राष्ट्रीय जंगल
फला हुआ है । इस जंगल के पश्चिमी और शुष्क भाग में जुनिपर वक्ष बहुतायत से
पाये जाते हैं ।
अन्य भागों में ऐस्पन! और डगलस' नामक देवदार वक्षों की भरमार है।
इन जंगलों से मिलने वाली लकड़ी का इस्तेमाल काफी मात्रा में होता ই | आरम्भ में
जव इस भूभाग में नये उपनिवेश बने तो घर बनाने के लिए इन्हीं व॒क्षों की लकड़ियों
का इस्तेमाल किया गया।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...