मानव हृदयकी कथायें | Manav Hriday Ki Kathayein
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
9 MB
कुल पष्ठ :
149
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)४
अवसर था; परन्तु पूर्वोक्त प्रतिभिशाली लेखक मोपासाँको केवल सादित्य-
प्रेमी, बलिए और व्यायामप्रिय युवक ही समझा करते थे । पहले पहल तो
फ़ाबेरको भी इनकी प्रतिभाका पता न चला था; परन्तु फिर भी वह इनको लिख-
नेका प्रयत्न करनेके लिए सदा उत्साह दिलाते रहते थे ओर तब कुछ काल
पश्चात् उन्हें इनकी ग्रतिभाका प्रत्यक्ष अनुभव हुआ था। फ्रांस-जर्मन युद्धमें
भाग टेनेके पद्चात् उसका अन्त होनेपर इन्होंने बड़े उत्साहसे उक्त आचाय्येका
विधिवत् शिष्यत्व भी स्वीकार कर छिया था।
मोपार्सोकी प्रतिभा शनैः शनेः परिपक्त हुई । सन् १८१५ मेँ तो वह
नोसिखुये ही थे ओर कुछ कवितायें तथा आख्यायिकायें लिखा करते थे। कवि-
तायें तो मध्यम श्रेणीसे कुछ अच्छी होती थीं; परन्तु आख्यायिकायें ऐसी भी
न होती थीं । इसी कालमें इन्होंने एक नाटक भी लिखा था--जिसकी अनुचित
दोनेके कारण ही बहुत प्रसिद्धि हुई । सन् १८५३ म इस नाटकका “ ऑन-
य्-टा › नगरमें दो वार अभिनय हुआ, जिसमें छावर तथा रोजंनीफ आदि
साहित्यिक दशक-समूहमें थे ओर स्वथं ग्रन्थकारने रंगमंचपर छ्लीका अभिनय
किया था । सन् १८८० में इनको प्रतिभा सहसा ऐसी अद्भुत रीतिसे परिपक्क
हुईं कि साहित्यके इतिहासमें उसका जेसा उदाहरण ही नहीं मिलता । जिस
समय इनको अवस्था पूरे ३० वर्षकी थी, उस समय इनकी कहानी-लेखन-
प्रणाली ओर कवित्त्वर्शाक्त दोनों ही पूर्णावस्थाको ग्राप्त हो गई थीं । कविताका
तो यह अन्तिम काल ही समझिए । इनकी गणना मध्यमश्रेणीके कवियोंमें
होती है; परन्तु कहानियाँ लिखनेमें यह ऐसे सिद्धहस्त निकले कि आचाये पदको
प्राप्त करके ही इन्होंने विश्राम लिया ओर अबतक भी इनको इस आसनसे
कोई च्युत नहीं कर सका है । सन् १८८० में इनके डे-वेयर नामक कविता-
संग्रहकी निन्दाके कारण ही बहुत प्रसिद्धि हुईं। फ्रेंच सरकार तो इसको जब्त
कर लेना चाहती थी; परन्तु सैनेटर ( कोंसिलसदस्य ) कॉर-डि-एकी कृपासे
जब्ती होते होते रह गई । इस कास्येमें भी यह सिंह-शावक बृद्ध साहित्य-केस-
रीका ही अनुकरण कर रहा था । इस कारण फ्राबेरको बहुत ही हर्ष हुआ और
उन्होंने मोपासाँको यह लिखकर बधाई दी कि मेरी “ मैडेम वोवारी ” नामक
पुस्तकपर भी पुलिसकी ऐसी ही कृपादृष्टि रही थी ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...