भारतेन्दु हरिश्चंद्र | Bharatendu Harishchandra
श्रेणी : इतिहास / History
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
17 MB
कुल पष्ठ :
201
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)( ५ )
करना चाहिए ।› कहते है कि बा० हरिश्चन्द्रजी ने उसी समय
निम्नलिखित दोहा बनाया ।
ले ब्योंड्रा ठाठे भए श्री अनिरुद्ध सुजान ।
बाणासुर की सेन को हतन लगे भगवान ॥
बा० गोपालचन्द्र जी ने बड़े प्रेम से पुत्र के उत्साह को बढ़ाने
के लिये इस दोहे को अपने ग्रंथ में स्थान दिया ओर कहद्दा कि
(तू मेरा नाम बदायेगा + इसी भ्रकार एक दिन बा० गोपालचन्द्र
जी के रचित (कच्छप कथांमृतः क एक सोरटे की व्याख्या उन्हीं
की सभा में हो रही थी। भारतेन्दु जी उसी समय वहों आ
बैठे ओर सब की बातों को सुनते हुए अंत में एकाएक बोल
उठे कि बाबू जी हम अथ बतलाते हैं । आप वा (उस) भगवान
काजस वणेन करना चाहते है, जिसको आपने कछुक छुवा
है अर्थात् जान लिया है? इस नई उक्ति को सुनकर इनके पिता
तथा सभासद्-गण चमत्कृत हो उठे ओर इनकी बहुत प्रशंसा
करने लगे | सोरठे की प्रथम पक्ति यों है-
करन चहत जस चार कछु कछुवा भगवान को ।
इसी प्रकार एक बार जब इनके पिता तपेण कर रहे थे तब
इन्होंने प्रश्न किया था कि “बाबू जी, पानी में पानी डालने से
क्या लाभ ?? धामिक-प्रवर बा० गोपालचन्द्र ने सिर ठोक;
ओर कहा कि जान पड़ता है तू कुन बोरेगाः। बचपन की
साधारण अनुसंघान-का रिणी बुद्धि का यह एक साधारण प्रश्न
था, जो इनके जीवन में बराबर विकसित होती गई थी। यह
धामिक तथा सामाजिक सभी प्रश्नों के तथ्य-निणय में दृत्तचित
रहते थे |
भारतेन्दु जी का मुंडन-संस्कार अल्पावस्था ही में हुआ था
ओर जब यह तीन वषं के थे तभी इनको कंठी का मंत्र
दिया था । जब इनकी अवस्था नव वषं कीथी तभी सुप्रसिद्ध
User Reviews
No Reviews | Add Yours...