आधुनिक हिंदी नाटक | Adhunik Hindi Natak
श्रेणी : साहित्य / Literature
![आधुनिक हिंदी नाटक - Adhunik Hindi Natak Book Image : आधुनिक हिंदी नाटक - Adhunik Hindi Natak](https://epustakalay.com/wp-content/uploads/2020/08/adhunik-hindi-natak-by-unknown-181x300.jpg)
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
10 MB
कुल पष्ठ :
245
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)१२१: जयशंकर प्रसाद के नाटकों में संगीत
पिपासित हृदय का कोमल उच्छवास है तथा एक गीत नर्तकियों द्वारा गाया गया है ।
उपर्युक्त विवेचन से यह निष्कर्ष निकलता है कि प्रसाद के नाटकों में भी पूरं
युगो के समान गीत-पक्ष की प्रधानता भर वहुलता है । अधिकतर नाटकों में गीत-
संख्या अधिक है । इसके दो ही कारण हो सकते हैं--एक तो यह कि प्रसाद प्रचलित
परम्परा से मुक्त नहीं हो सके हैं । भारतेन्दु-युगीन नाटकों तथा पारसी कम्पनियों
के नाटकों में गीतों के अतिरेक का प्रभाव उन पर भी पड़ा हैं । दूसरा कारण उनके
कवि हृदय की भावुकता तथा संगीत के प्रति उनकी रुचि है जिसने उन्हें गीत-रचना
के लिए विवश कर दिया । गीत-वाहुल्य के इस दोष को प्रसाद अपने अन्तिम नाटक
से ही दूर कर पाए हैं जिससे यह संकेत अवश्य मिलता है कि उनके मस्तिष्क में भी
गीत-संख्या के आधिक्य-दोष का प्रष्न उठ चुकाथा।
प्रसाद के नाटकों में गीतों के इस विकास क्रम को देखने के उपरान्त यह भी
ज्ञात होता है कि उनके नाटक-गीतों में दो प्रकार के गीतों का अत्यधिक महत्व है--
श--नूत्य-गीत, र२-नेपथ्य-गीत 1
नाटकीय सौन्दर्य एवं संगीत की दृष्टि से ये दोनों प्रकार के गीत विक्षेष उल्लेखनीय
हं. अतएव इनका विवेचन प्रथक्-प्रथक् किया जायगा ।
नृत्य गीत ;
नृत्य-गीत प्रसाद के नाटकों का जाकर्पंण है । प्राय: सभी स्थलों पर नृत्य के
साथ उन्होंने गीत का प्रयोग किया है जो वातावरण को परिस्थिति के अनुरूप भर
अधिक प्रभावशाली वना देता है । नृत्य-गीत उनके सभी नाटकों में उपलब्ध नहीं होते
हैं । केवल विशाख , अजातशत्रु , “जनमेजय का नागयज्ञ', “कामना”, “स्कन्दगुप्त”
भौर “घ्रुवस्वामिनी' मे नृत्य-गीतों का प्रयोग हज है। कुल मिलाकर बारह नृत्य-गीत
प्रसाद ने लिखे हैं । चार नृत्थ-गीत केवल “*विशाख' नाटक में ही हैं इसके अतिरिक्त
दो अजातशत्रु में, दो “कामना' में, दो “स्कन्दगुप्त' में तथा *जनमेजय का नागयज्ञ”
एवं घर् वस्वामिनी मे एक-एक नृत्य-गीत है । इस प्रकार विकास-क्रम की दृष्टि से
धीरे-धीरे नृत्य-गीतों की संद्या कम होती गयी हे ।
` मुख्यतः केवल तीन प्रकार के पावर इन नृत्य-गीतों के सायक हँ-सखियां, नतकी
आौर् पुरुष पात्र । अधिकतर नृत्य-गीत सक्ियां ओर नर्तंकियों द्वारा ही गाए गए हैं ।
पुरुप पात्र में केवल कामना नाटक मे विलास एक नृत्य-गीत याता है ।' सखियों
औौर नर्तकियों में से भी अधिक नृत्य-गीतों की. गायिकायें नर्तकियां हैं । सखियां तो
विशाखः नाटक में विशाख ओर चन्द्रलेखा के प्रणय व्यापार को लक्ष्य कर दोनों को
घेर कर नाचती हुई गाती है 1 सचिवों हारा गाया गया अन्य इसी प्रकार का नुत्य-
श-कामना : प्र० अंक : पृ० शेर ।
र-विशाख : द्वि० अंक : पूु०४५॥
User Reviews
No Reviews | Add Yours...