अभागे दम्पति | Abhaage Dampti
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
6 MB
कुल पष्ठ :
174
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)अभागे दम्पति ७
यहाँ तक कि अपनी भूख-प्यास को मौ प्रकट नदीं कर सकती | पुरुष के
हाय मे चिका दुआ उसका वह जीवन { कितना दयनीय है) कितना करणा
पूर्ण है | यदि नारी अपने इछ द्थ्नीय जीवन का अन्त करने के छिये
कमर कस ले तो आश्चर्य की बात क्या £ आज मेरे दृदय में जो तूफान
उठ रहा है सरला, वह समाज के इसी अत्याचार का प्रतिफल है । आखिर
कहाँ तक बिताऊँ दयनीय जीवन; और कहाँ तक झेलू' आपदाएं ! समाज
ने अत्याचारों के दंश मार मार कर यह सोचने के लिये विवश कर दिया
है सरला कि काठ; में कुमारी दोती ! ^
तुम्हें आश्चर्य होता होगा सरला, पर सचमुच में आज यह सोच
रही हूँ वहन; कि यदि मैं कुमारी होती ! मै जानती हूँ कि समाज मेरे
उस जीवन को अपने कुत्सित भावनाओं के बाण से जर्जर बना देता;
पर उस समय मै स्वाधीन होती । मेरा हृदय अपना हृदय होता, मेरा प्राण
अपना प्राण होता ! पति के रूप में आज जो पुरुप-शक्ति मेरे जीवन के
साथ खेल कर रही है, मे उस समय उससे सुक्त दोती । मैं मानती हूँ
कि उस जीवन में मुझे परिश्रम करने पढ़ते, जीवन-निर्वाह के लिये अव-
रम्ब टे ने पते, किन्तु पीठ पर स्वेच्छाचारिता का कोडा तो न वर-
सता प्रकारश्च में रहती, वायु मे टदरूती, ओर पुरषो ही की भत्ति अपने
जीवन के आवश्यके काम करती । आखिर युरोप ओर अमेरिका की अनेक
स्तर्यो भी तो इखी प्रकार का अपना जीवन चिता रही ₹ । कदाचित् उन
यनो ने दाम्यत्य-जीवन के पीडक परिणाम पर पहुँचने के पश्चात् ही
विवाह न करने का दृद निश्चय किया ई । जय वे अपने जीवन-मार्ग पर
सुख-शान्ति के साथ चली जा रही हैं, तब मुझे ही क्यो कठिनाइयों का
User Reviews
No Reviews | Add Yours...