सम्पूर्ण गांधी वाड्मय भाग - 42 | Sampurn Gandhi Vadmay Bhag - 42
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
18 MB
कुल पष्ठ :
610
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about मोहनदास करमचंद गांधी - Mohandas Karamchand Gandhi ( Mahatma Gandhi )
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)पाठकोको सुचना
अंग्रेजी सामग्रीका अनुवाद करते हुए अनुवादकों मूछके समीप रखनेका परा
प्रयत्त किया गया है। छापेकी स्पष्ट भूलें सुधारनेके बाद अनुवाद किया गया है
और मूलमें प्रयुक्त शब्दोके सक्षिप्त रूप यथासम्भव पूरे करके दिए गए है। जिन
तामोंके उच्चारणमें सशय था उनको वैसा ही छिखा गया है जैसा यांधीजीने अपने
मूल लेखोंमं लिखा है।
मूल सामग्रीके चौकोर कोष्ठकोमे दी गई सामग्री सम्पादकीय है। गाधीजीने
किसी लेख, भाषण आदिका जो अश मूल रूपमे उद्धुत किया है, वहं हालिया छोडकर
गहरी स्याहीमें छाया गया है, लेकिव यदि कोई ऐसा अंश उन्होने अनूदित करके
दिया है तो उसका हिन्दी अनुवाद हाशिया छोड़कर साधारण ठाइपमें छापा गया है।
भाषणोंकी परोक्ष रिपोर्ट तथा वे अंश जो गाधीजीके कहे हुए नही है, बिना हाशिया
छोड़ें गहरी स्याहीमें छापे गये है। भाषणों और भेंठकी रिपोर्टोके उन अंशोमें जो
गाधीजीके नही हैँ, कुछ परिवर्तन किया गया है और कही-कही कुछ जोड़ भी दिया
गया है।
अंग्रेजी और गुजरातीसे अनुवाद करनेमें अनुवादको मूलके समीप रखनेका पूरा
प्रयत्न किया गया है, किन्तु साथ ही भाषाकों सुपाठ्य बनानेका भी पूरा ध्यान रखा
गया है।
शीषंककी लेखन-तिथि जहाँ उपलब्ध है वहाँ दायें कोनेमें ऊपर दे दी गईं है।
परन्तु जहाँ वह उपलब्ध मही है वहाँ उसकी पूति अनुमानसे चौकोर कोष्ठकोंमें दी
गईं है और आवश्यक होनेपर उसका कारण स्पष्ट कर दिया है। शीर्षकके अन्तमें
साघनःत्रके साथ दी गई तिथि प्रकादानकी है। मांधीजीकी सम्पादकीय दिप्पणियां
और लेख, जहाँ उनकी लेखन-तिथि उपलब्ध है अथवा जहाँ किसी दृढ़ आधारपर
उसका अनुमान किया जा सका है, वहाँ लेखन तिथिके अनुसार, और जहाँ ऐसा
सम्भव नही हुआ है, वहाँ उतकी' भ्रकाशन तिथिके अनुसार दिए गए है।
इस ग्रन्थमालाके खण्ड-१के सन्दर्भ जून १९७० के संस्करणके है।
साधन-सूत्रोमें 'एस० एन० ' संकेत साबरमती संग्रहालय, अहमदाबादमें मूल रूपमें
उपछव्ध सामग्रीका, 'जी० एन० ” गांधी स्मारक निधि और संग्रहालय, नई दिल्लीमें
उपलब्ध कागज-पत्रोका, और 'एम० एस० यू०' गांधी स्मारक निधि और संग्रहारूयमें
उपलब्ध मोबाइल माइक्रोफिल्म यूविटकी रीलोंका, और सी० डब्ल्यू० सम्पूरणं गांधी
वाइमय (कलेक्टेड ववर्स ऑफ महात्मा गांधी) द्वारा संग्रहीत पत्रोका सूचक है।
सामग्रीकी पृष्ठभूमि देनेके किए मृकसे सम्बद्ध कुछ परिरिष्ट भी दिए गए हं ।
अन्तमं साघन-सूत्रकी सूची गौर सण्डसे सम्बन्धित काल्की तारीखवार घटनाएँ दी
गई है।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...