कलयुग का महाप्रलय | Kalayug Ka Mahapralay
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
14 MB
कुल पष्ठ :
77
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)१८ ` कलयुग कौ महाप्रलय
के लिए बनाया था, हम उसके गुलाम बन चुके हें और उसकी इच्छा
के बिना एक पग भी इधर-उधर नहीं रख सकते । भौर याद रखिए क्या
यह सब प्रगति है, हाँ यह प्रगति है \ जनसंख्या कौ वृद्धि ओर उस भयानक
जन-संख्या की भिन्न-भिन्न प्रकार की भीषणमूष को शान्त करने के
कायं करना प्रगति है) क्या यह प्रगति की गलत परिभाषा नहीं है ? यदि
आप इस परिभाषा से सहमत नहीं हैं तो मानवता का इतिहास खोल कर देख
लीजिए । उद्योगीकरण ঘ্ব से आज तक की घटनाओं पर नजर दौड़ाइये ।
उद्योग-धन्धों के बढ़ने से मनुष्य की घन-दौलत में वृद्धि हुई व अन्न का
अधिकाय भी हुआ । इससे जन-संख्या में दिन दुगनी रात चौगनी उन्नति
हई । उस भयानक जन-संख्या कौ भयानक भूख भी छिड़ी जो स्वाभाविक
थी । इससे मनृष्य कापा गौर फिर तेल के कूपो मं तथा कारखानों मं
घुस गया । उन पंसों से उसने धन कमाया ओर अन्न मोल लिया । उसका
यही चक्कर अभी तक चलरहाटै। विज्ञानके वरदानोंसे ओर कृषि
के नये अनुसन्धानं व प्रयोगो से पर्याप्त खानं को भिल गया । किन्तु
आज फिर कुछ सीमा तक, विश्व में, किन्तु निस्संदेह हमारे देश में जन-
संख्या की वृद्धि और उसकी भीपरण भूख एक ज्वलन्न- समस्या बच चुकी
है, जो प्रतिदिद हल से बाहर हो रही है ।
प्रगति के विशेषत: विज्ञान की प्रगति के भीषण परिणामों के भय
का आभास: अब मानव को कुछ अधिक होने छगा है। रेडियो समाचार
पत्रों, रंगमंच आदि के विकास से मानव को विज्ञान के अभिशापों की
अच्छी-खासी जानकारी मिल जाती है, जिससे उस पर बहुत बुरा असर
पड़ रहा है। विज्ञान व॒ टेकनीकल प्रगति की सवे-व्यापकता ने हमें
पंरस्पर सम्बन्ध व परस्पर सहयोग के क्षेत्र को बरी तरह पछाड़ दिया
है। इससे ही आज भय, असुरक्षा व चिन्ता एक विद्यत् की रेखा के
समान चारों ओर फंली हुई है । विज्ञान ने जितने वरदान दिये हें उनसे
User Reviews
No Reviews | Add Yours...