प्रबन्ध - पारिजात | Prabandh Parijat

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Prabandh Parijat  by कल्याण विजय - Kalyan Vijay

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about कल्याण विजय - Kalyan Vijay

Add Infomation AboutKalyan Vijay

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
(१) निशीथ सूत्र का निर्माण श्रोर निर्माता जेन सिद्धान्तोक्त छेद सूत्रों में “निशीथ सूत्र” का नम्बर ४ है, छेद सूत्रों में सर्वप्रथम दशाश्रुतस्कन्ध परिगणित किया जाता है, यद्यपि कल्प, व्यवहार आदि की तरह दशाश्रुतस्कन्ध में प्रायश्चित्त का विधान नहीं है, फिर भी दशाओं में ऐसे उपयोगी विषय भरें पड़ है, जिनको जानकर केवल आचाय ही नही, सामान्य साधु तक अपने संयम को शुद्ध रखता हुआ बड़े बड़े दोषों से बच सकता है, यही कारण ज्ञात होता है कि “दशाश्रुत स्कन्ध' की गणना छेंदों में की गई है, क्‍योंकि छंद सूत्र का तात्पय दोषों से बचाना और प्रमादवश लगे हुए द्वोषों की विशुद्धि के लिए प्रायश्चित्त विधान करना मात्र है, दकाश्रुतस्कन्ध इन दो में से प्रथम दोषों से बचाने में . विशेष उपयुक्त है । “बृहत्कल्प और “व्यवहार” इन दो सूत्रों का विषय साथुओं के आचार का प्रतिपादन करना ओर आचार में होने वाली स्वलनाओं का निरूपण करने के साथ श्रमण मागं में प्रमाद अथवा दर्प के वश लगने वाल अपराधों की शुद्धि करने वाले प्रायश्चित्तों का निरूपण करना है, कल्प में प्रायश्चित्त देने की व्याख्या सामान्य रूप से प्रतिपादित की है, तब व्यवहार में उसका विशेष विस्तार के साथ विवरण दिया है और सामूहिक प्रायश्चित्त दान की विधियाँ लिखी हैं । कल्प और व्यवहार दोनों अध्ययन श्रुतधर आचार्य श्री भद्रबाह स्वामी ने पूर्व श्रुत से प्रथक्‌ करके तत्कालीन साधुओं के लिए प्रायश्चित्त दान का मार्ग सुगम किया है । निशीथाध्ययन आगम व्यवहारी आचायं आयं रक्षितसूरिजी ने पू्वेश्रुत से पृथक्‌ करके वत्तेमाने कालीन साधुओं के लिए विशेष उपयोगी बनाया है ।'




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now