अनेकान्त | Anekant
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
17 MB
कुल पष्ठ :
204
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)10 अनकान्त 61/1-9-5-4
इसके वावजूद उन्होंने जितने परिमाण में साहित्य सर्जना की, उसमे यथेष्ट
गुणात्मकता भी है।
डॉ. नेमिचन्द्र शास्त्री ने इनके विषय में लिखा है कि वे अध्ययन और मनन
द्वारा जिन निष्पत्तियों को ग्रहण करते थे, उन्हें पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित करने
के लिए भेज देते थे। निबन्ध लिखना और मौजी बहार में आकर कविता लिखना
इनकी दैनिक प्रवृत्ति के अन्तर्गत था।
पं. मुख्तार जी ने अपने समय में शताधिक अनुसंधानपरक तथा कुछ न कुछ
नये तथ्यों से युक्त निबंध लिखे, जो विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित भी
हुए। “अनेकान्त' जैसी प्रतिप्ठित पत्रिका के तो वे सम्पादक और प्रतिप्ठापक ही
नहीं, अपितु प्राण थ। इसमें आपके सम्पादकीय कं अतिरिक्त शोधपरक निवन्ध,
ग्रन्थ-समीक्षायं तथा शोधात्मक टिप्पणियाँ भी नियमित प्रकाशित होती थीं।
अनेकान्त पत्रिका का अपने समय में जैन धर्म, साहित्य और संस्कृति के विकास
में जो योगदान रहा है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसके पुराने अंक
देखने पर इन तथ्यों की यथार्थता अपने आप सामने आ जाती है।
विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित आपके द्वारा लिखित अनुसंधानपरक एवं
समसामयिक निवन्धों का संग्रह 'युगवीर निवन्धावली”' नाम से दो खण्डों में
प्रकाशित है जिसमं समाज-सुधारात्मक णवं गवेपणात्मक निवन्ध है । प्रथम खण्ड
में 41 और द्वितीय खण्ड में 65 निबन्धों का संकलन है। इन निवन्धों में इनके
लेखनकाल के सामाजिक, साहित्यिक एवं प्रवृत्तिमूलक इतिहास की झलक देखने
को मिलती है। इस निबंधावली के द्वितीय खण्ड में उत्तरात्मक, समालोचनात्मक,
परिचयात्मक, विनौद-शिक्षात्मक एवं प्रकीर्णक - इन विपयों कं जिन 65 निवन्धां
का संकलन है, उनमं प्रकीर्णक निबन्धो कं अन्तर्गत 12 निवन्ध है जो प्रायः
सामाजिक, शास्त्रीय एवं सैद्धान्तिक मतभेदों के शमन हेतु 'समाधान' खूप में
लिखे गये हैं।
प्रकीर्णक निवन्धों में आरम्भिक तीन निबंध इनके समय में बड़े चर्चित
विषयों से सम्बन्धित हैं। इनमें प्रथम है 'क्या मुनि कन्दमूल खा सकते हैं?'
वस्तुतः हमारे आगमों में श्रावक ओर श्रमणों के आचार-विचार सम्बन्धी विषयों
का स्पष्ट विवेचन मिलता है; किन्तु समय-समय पर उनका पूर्वापर-सम्बन्धरहित
अर्थ एवं उस शब्दावली, आशय और परिवेश को समझे बिना अर्थ किया जाता
User Reviews
No Reviews | Add Yours...