कालजयी सनातन धर्म | Kaljayi Sanatan Dharm
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
7 MB
कुल पष्ठ :
316
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about बदरीदासजी दम्माणी - Badaridasji Dammani
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)जगदम्बा नहीं है ? सम्भवतः, वे जो राजा बैठे थे, वे भी देख रहे थे, कैसे
मना किया गया था, क्यों मना किया गया था--भॉप रहे थे, समझ रहे थे
कि क्यो वे लौटकर आ गये थे? किस विवेक से प्रेरित हो कर लौट आए
थे? और नाम रख दिया--यह विवेक है, यह विवेकानन्द है। तब से उनका
नाम पडा--विवेकानन्द। राजस्थान ने उनको यह नाम दिया--
विवेकानन्द” | यह घटना एक 1४779 7०४५ थी। नहीं तो नारी से बचते
रहते। मै सन्यासी हूँ, मै नारी से बचता रहूँ। क्यो मै स्त्रियों के पास
जाऊँ ? अगर यह परिवर्तन उनमे नहीं आया होता तो वे सर्वत्र जगदम्बा का
दर्शन नही कर पाते।
विद्याः समस्तास्तव देवि भेदाः।
स्त्रियः समस्ताः सकला जगत्सु 11
--श्रीदुगसिप्तशती 116
जगत् मे जितनी स्त्रियो हँ वे सब जगदम्बा की ही मूर्तयो है ।' एक
परिवर्तन, एक परिपाक उनके जीवन में आया । कामिनी के अन्दर भी वह
ईश्वर दै) चीटीमे भी ईश्वर है। कनक मे भी ईश्वर है । सर्वत्र ईश्वर है।
एक परिवर्तन उनके जीवन मे आया। भारत मेँ भ्रमण करते हुए वे चिन्तन
करते रहे--यह शिव को पूजने वाला देश, जगदम्बा को पूजने वाला,
कृष्ण को पूजने वाला, महापुरुषों को पूजने वाला, यह वीरो का देश, यह
महापुरुषो का देश, यह शाश्वत-सनातन देश, इसकी इतनी समृद्ध
संस्कृति टूट-टूट करके बिखर कैसे गयी ? यह अद्वैत को मानने वाली,
ऐसे महापुरुषो की संस्कृति, इसमे इतनी छुआछूत कैसे पनपी? इतने
मत-मतान्तरो में यह बिखर कैसे गई? यह अपराजिता पराजित होकर
परतन्त्रता की बेडियों मे कैसे बँध गई ? यह पीडा उनमें गहरे-गहरे धेंसती
गयी । गहरे-गहरे धेसती हुई, फैलती हुई, ओर उनके हृदय मे भी एक
पीडा का समुद्र उमडने लगा। उमडने-घुमडने लगा । उनके अन्दर एक
सागरीय व्यक्तित्व प्रकट होने लगा। दिखने को दिख रहा था--एक युवा
जा रहा है । एक निस्पृह युवा । पर अन्दर-ही-अन्दर एक सागर जन्म ले
चुका था। एक सागरीय व्यक्तित्व लेकर वे वहाँ पहुँच गये जहाँ तीन सागर
मिलते है। आप-हम भी पहुँच जायेंगे । पर कभी भी हिम्मत नहीं होगी कि
सागर के अन्दर छर्लोग लगा दे । उस युवक के अन्दर एक सागर उमड-
15
User Reviews
No Reviews | Add Yours...