अपनों की खोज में या बुकसेलर की डायरी | Apno Ki Khoj Mein Ya Booksellar Ki Dayari
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
4 MB
कुल पष्ठ :
114
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)चुकसेलर की डायरी ७
२८ मई का मसूरी से रवाना हुए । पुरक परिडत सदानन्दजी
के पास, जिनकी मसूरी में पुस्तकों और स्टेशनरी छी दूकान है, रख
दीं। परिडतजी शान्त और धीरे-धीरे उदार होनेवाली प्रकृति के
व्यक्त है। भल खभाव के हैं और, जान पड़ता है, पेसा कमाना
जानते हैं ।
२८ की रात देहरादून में उसी जैन-धमेशाला में रहकर २५ के
हरद्वार पहुँचे। मसूरी में चौथी और पाँचवीं रात का धर्मशाला के
कमरे का किराया भी देना पड़ा था, क्योकि तीन दिन से अधिक वहाँ
ठहरने की आज्ञा नहीं है। हरद्वार में गह्नाजी के स्नान किये, गुलज़ार
बा-बहार हर की पेड़ी की सैर की, बाज़ार का चक्कर लगाया और ३०
के वहाँ से चलकर ३१ को सुबह आगरा आ पहुँचे । लीला की
तबीयत सम्हली रही और आगरे में अपना ५-६ दिन का विश्राम
आरमस्म है| गया।
१६-६- ४१
५ जून के आगरे से चलकर ६ के फिर मसूरी | देहरादून पहुँचने-
वाली गाडी पर तीन लड़को की एक मण्डली से कुछ बातचीत हुई और
मसूरी की सनातनधमे-धमेशाला में पहुँचने पर देखा, वे लोग भी उसी में
आ ठहरे हैं। साथ हो गया। आज़मगढ़ के इन तीन विद्याथियो
की टुकडी मे कप्तान थे मिष्टर , दाङ्दयाल अग्रवाल, अठवारिया स्टेट
क मालिक के सुपुच । १८-१९ साल की उम्र है, नवीं क्लास मे पढते
हैं, लेकिन तबीयत में बु जुगी है। स्वभाव अच्छा और दयाछु है।
हुकूमत और पैसे का न घमण्ड है, न दिखाबा। सिफ स्मेकि'ग का
शाक्र है। दो नई चीजों का परिचय मसूरी में रहने के लिए सेंने उन्हे
करा दिया है--_चाय और डबल रोटी । शेप दे। उनके सहपाठी हैं ।
सन्तन पाठक मिलनसार ओर श्रद्धालु प्रकृति के नवयुवक हैं। भक्ति-
भावात्मक लेखों के नाटकीय भाषा में पढ़ने में उन्हे रंस मिलता है।
৬
जीवन का कुछ শহুহ भी बनाना चाहते हैं। चनारसी पॉडे उन
User Reviews
No Reviews | Add Yours...