साइंस मार्चविज्ञान यात्रा | SCIENCE MARCHVIGYAN YATRA
श्रेणी : बाल पुस्तकें / Children
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
8 MB
कुल पष्ठ :
131
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)ई4
रामसिंह
रामसिंह
: क्या होगा ? जांच तो मैंने नहीं करवाई।
: तो ठीक है मक्खी मारने के लिये तलवार का प्रयोग करो, देखना
कहीं तुम्हारी नाक ही न कट जावे।
: तुम क्या कह रहे हो मुझे समझ नहीं आ रहा, मुझे क्या करना
चाहिये ?
: ज्यादा से ज्यादा कंपोस्ट का प्रयोग करो, घर के गोबर की
खाद का प्रयोग करो। इन दोनों के बीच उचित अवधि का गेप
रखें, जैविक खाद का प्रयोग भी कर सकते हो, तभी तुम्हें अच्छी
फसल मिलेगी
: सच है। क्या कभी ऐसा हुआ है कि मैने तुम्हारी अच्छी सलाह
नहीं मानी है मैं ऐसा ही करुगा और जरूरत से ज्यादा खाद
को दूसरे लोगों में बांट दूंगा।
: तो तुम्हें समझ का गया कि तुम भी जड़े काट रहे थे।
: हां भई हां।
(गाव की ओर जाता है)
(कर फिर डाल काटने लगता है। इसी बीच दो मोटर
साईकिल सवार गांव से कहां आते हैं और पेड़ के नीचे
रुक जाते हैं लक्षमण गाड़ी चला रहा है और मोहन पीछे
बैठा है)
लक्षमण /मोहन: (दोनों एक साथ) क्यों रे शंकर क्या कर रहा है ?
शंकर
शंकर
: क्या तुम्हे नहीं दिख रहा डाल काट रहा हूं हां-हां, बिल्कुल
साफ-साफ दिख रहा है तुम्हारी बद्धिमानी दिख रही है अगर
डाल कट गई तो नीचे आ पड़ोगे और कमर ट्ट जावेगी।
(ल्कुराते हुये) मुझे पता है, लेकिन तुम कहां जा रहे हों ? मोटर
साईकिल दिलवाने ले जा रहा हूं शहर में वो किश्तों में मिल
रही है। मैने भी ऐसे ही खरीदी थी ।
: क्या गांव में मोटर साईकेल की जरूरत है ?
: क्यों नहीं ? हमें रोज इधर-उधर जाना पड़ता है और कभी-कभी
शहर भी जाना पड़ता है। अगर मोटर साईकिल होगी तो कितना
समय बचेगा ?
: बात तो ठीक लगती है ? लेकिन हमारा गांव है कितना बड़ा?
क्या तुम साईकिल से काम नहीं चला सकते ? और शहर कितनी
User Reviews
No Reviews | Add Yours...