चाय की प्याली में पहेली | CHAI KI PYALI MEIN PAHELI

CHAI KI PYALI MEIN PAHELI by अरविन्द गुप्ता - ARVIND GUPTAदीपांकर होम - DIPANKAR HOMEपार्थ घोष - Parth Ghoshपुस्तक समूह - Pustak Samuh

लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :

दीपांकर होम - DIPANKAR HOME

No Information available about दीपांकर होम - DIPANKAR HOME

Add Infomation AboutDIPANKAR HOME

पार्थ घोष - Parth Ghosh

No Information available about पार्थ घोष - Parth Ghosh

Add Infomation AboutParth Ghosh

पुस्तक समूह - Pustak Samuh

No Information available about पुस्तक समूह - Pustak Samuh

Add Infomation AboutPustak Samuh

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
हथेली के पार, अनोखा संसार ० कक. 2 ड ४््त /आफ 5 _ ४) एक कागज को लपेटकर नली बनाएं। अब नली को बायें हाथ से पकड़कर उसमें से बागी आंख से दूरी पर स्थित किसी वस्तु को देखें। इस बीच दायीं आंख बंद रखें। अब अपनी दायीं हथेली को दायीं आंख के इतने नजदीक ले आइए कि वह नली को छूने लगे और तभी अपनी दायीं आंख को भी खोल दीजिए। आपको ऐसा लगेगा मानो आपकी दायीं हथेली में एक छेद हो गया है। आपकी इस हथेली के छेद में से चीजें स्पष्ट दिखाई देंगी! . (आपके दोनों हाथ आंखों से लगभग 15-20 सेंटीमीटर की दूरी पर होने चाहिए) है न यह विचित्र बात! आप इसे कैसे समझाएंगे ? द ह्त्ज्कतयततोतरलयचछ 77 न्त्त्क पानी ने रुकने की ठानी आमतौर पर किताबों में यह बताया जाता है कि अगर आप एक गिलास को पूरी तरह पानी से भर लें, उसके मुंह को एक कड़े कार्ड से ंककर गिलास को एकदम उल्टा कर दें, तो भी कार्ड गिलास के मुंह से चिपका रहेगा। वास्तव में आपको गिलास को पूरा भरने की जरूरत ही नहीं है। आप उसमें केवल थोड़ा-सा पानी डाल कर, उसके मुंह को कड़े कार्ड से ढंक कर गिलास को उल्टा कर दें। कार्ड गिलास से क्‍यों चिषका रहता है? भागती मिर्च एक गिलास में पानी भरें और उस पर .थोड़ा मिर्च पाऊडर छिड़क दें। अब अपनी गीली उंगली के सिरे को डिटरजेंट साबुन पर रगड़कर उससे पानी की सतह को छुएं। आपको यह देखकर ताज्जुब होगा कि ऐसा करते ही मिर्च के कण एकाएक, बहुत तेजी से सभी दिशाओं में भागने लगेंगे। वे ऐसा क्‍यों करते हैं? चांदी जैसी परछाई पानी से भरे एक कटोरे को त्तेज रोशनी के नीचे रखिये। अब अपनी तर्जनी उंगली को कटेरे के पानी में थोड़ा-सा डुबा दीजिये और अपनी उंगल्ली की परछाई को कटोरे की तली पर देखिये । आपको यह देख कर आश्चर्य होगा कि आपकी उंगली जैसे ही पानी हो छूती है उसके सिरे की परछाई दो भागों में बंट जाती है और उसके किनारे चांदी जैसे चमकीले हो जाते हैं। इस प्रकार का सुंदर प्रभाव उस समय भी देखा जा सकता है जब कोई कीड़ा पानी पर फिसल रहा हो और उस पर ऊपर से तेज रोशनी पड़ रही हो। परछाई के इस तरह बंटने और चांदी जैसी चमकीली दिखने के क्या कारण हैं?




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now