खेल खेल में , विज्ञान के कुछ सस्ते , सरल और रोचक प्रयोग | MATCHSTICK MODELS AND OTHER SCIENCE EXPERIMENTS , KHEL KHEL MEIN
श्रेणी : बाल पुस्तकें / Children
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
2 MB
कुल पष्ठ :
50
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)माचिस के माप [ छ्ठा।
माचिस दैनिक उपयोग की चीज है। माचिस सभी जगह आसानी 3 आ) पक: 4] 2 (५८७ इंच __ त््री
2 वा. नि |
से मिलती है। क्योंकि कारखानों में लाखों माचिसें रोजाना बनती
हैं, इसलिये माचिसों के बहुत से माप एक मानक हैं ।
21111.
लम्बाई
--- एक माचिस की डिब्बी लगभग 2 इंच लम्बी होती हे।.
--- माचिस 2 इंच, या 5 सें.मी. का एक अच्छा अन्दाज है।
-- आधी माचिस 1 ईंच, या 2.5 सें.मी. लम्बी होगी।
-- 86 माचिसें लम्बाई में सटाकर रखने से उनके बीच की दूरी
लगभग 1 फुट, या 30 सें.मी. होगी।
-- मांचिस की तरह ही कई अन्य चीजें भी लम्बाई के अनुमान
के लिये प्रयोग की जा सकती हैं।
--- माचिस की तीली 2 मि.मी. मोटी और उतनी ही चोड़ी होती
हे।
--- पोस्टकार्ड हमेशा 14 सें.मी. लम्बा और 9 सें.मी. चोड़ा होता
है। 1 द
-- साधारण इईंटे 9 इंच लम्बी होती हें।
-- साइकिल की स्पोक लगभग 1 फुट लम्बी होती है।
-- इसी तरह सिक्कों की मुटाई, लम्बाई, व्यास भी मानक हैं।
इनका उपयोग भी लम्बाई मापने के लिये किया जा सकता
है । द
-- अगर तुम्हारे पास कभी स्केल न भी हो, तो भी तुम माचिस,
पोस्टकार्ड, सिक्कों आदि की मदद से लम्बाई का अच्छा
अनुमान लगा सकते हो। अपने हाथ के बीते की लम्बाई
नापो?
लिन लगे तन “तक
30 ९0175.
User Reviews
No Reviews | Add Yours...