जहाँ डॉक्टर न हो | WHERE THERE IS NO DOCTOR
श्रेणी : बाल पुस्तकें / Children
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
23 MB
कुल पष्ठ :
480
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :
डेविड वर्नर - DAVID WERNER
No Information available about डेविड वर्नर - DAVID WERNER
पुस्तक समूह - Pustak Samuh
No Information available about पुस्तक समूह - Pustak Samuh
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)यह पुस्तक पूरी तरह से लाभदायक हो, इसके लिए इसका भिन्न क्षेत्रों के लिए श्रनुंक्लन किया जाना
घाहिए। अनुक्लन उन्हों व्यक्तियों द्वारा किया,जाना चाहिए जो कि उस विशेष क्षेत्र की स्वास्थ्य
सम्बन्धी जरूरतों, रीति-रिवाजों इलाज करने के विशेष तरीके झौर स्थानोय भाषा को अच्छी प्रकार जानता ._
हो।. रा
अिलावन्न्दतनवाल्नबमब छ 2-०० मम»
यदि कोई व्यक्ति अथवा कार्यक्रम गांवों _या स्वास्थ्य-सेवकों के लिए पुस्तिकाएं तैयार करने में. इस ३
पुस्तक के किसी भाग का इस्तेमाल करना चाहे तो हम उसे ऐसा करने के लिए प्रोत्साहन देते हैं। इसके
लिए लेखक प्रथवा प्रकाशक की स्वीकृति लेना जरूरी नहीं हैं--शर्त यह कि तयार को गयी सामग्री को मुफ्त
- या लागत मल्य पर बांदा जाये, तथा उसमें पेंसा कमाने की भावना न हो । हम आपके झाभारी होंगे यदि
भ्राप (१) पुस्तिका में “जहाँ डाक्टर न हो से साभार” छाप दें तथा (२) प्रकाशित सामग्री की एक प्रति
वालंटरी हेल्थ एसोसियेशन आफ इण्डिया, सी-१ ४, कम्युनिटी सेंटर, सफदरजंग डेवेल्पमेंट एरिया, नयी
दिलली---११००१६ को भेज दें । द डे
उन स्थानीय अ्रथवा क्षेत्रीय द कार्यक्रमों को, जिनके पास इस _ पुस्तक को संशोधित करने या. अपनी
पुस्तिकाएं छापने के साधन नहीं हैं, यह सुझाव दिया जाता है कि यदि इस पुस्तक को इस्तेमाल किया जाये.
तो झ्रावश्यक एवं भ्रतिरिक्त सूचनाओं के लिए पुस्तक के साथ अन्य पृष्ठ या- छोटी पुस्तिकाएं भी दी जायें।
हरे पुष्ठों में (दवाओं का इस्तेमाल और सम्बद्ध सावधानियां ) दवाओं के स्थानीय नाम और उनके
मूल्य लिखने के लिए खाली जगह छोड़ दी गयी है ” इसलिए पुस्तक को वितरित करने वाले कार्यक्रम या.
संस्थाएं कम मूल्य दवाओं के नामों की एक सूची भी हर पुस्तक के साथ रख दें ।
यह पुस्तक हर उस व्यक्ति के लिए लिखी गयी है जो स्वयं अपने और दूसरे लोगों के स्वास्थ्य के बारे
में कुछ करने की चाह रखता है। फिर भी, इस पुस्तक को स्वास्थ्य-सेवकों के प्रशिक्षण तथा कार्य-पुस्तिका के
रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है । इसी कारण से इस पुस्तक में स्वास्थ्य सेवकों के लिए एक विभाग जोड़
दिया गया है | यह विभाग स्पष्ट करता है कि स्वास्थ्य सेवकों का सबसे पहला कार्य लोगों को जानकारी
देना व शिक्षित करना है। द
प्राज विकसित भर अविकासित, दोनों प्रकार के देशों में वर्तमान स्वास्थ्य देखरेख प्रणाली खतरे में
प्रतीत होती है । ग्रकसर, मानवीय श्रावश्यकताओं की भली प्रकार से पूर्ति नहीं होती । ईमानदारी की कमी
. है। सब कुछ थोड़े से लोगों के हाथ में है।... है
आशा है कि जसे ही ज्ञान की साझेदारी होगी और परम्परागत व प्राधुनिक ढंगों में श्रेष्ठ के. चुनाव
की जानकारी फेलेगी उसके साथ ही लोग अपनी ओर एक-दूसरे की देखभाल के विषय में अधिक दयाशीलता
व अधिक समभदारी का परिचय देंगे । थ
--डेविड वनंर
User Reviews
Rohan Shisha
at 2021-03-27 03:37:23Rohan Shisha
at 2021-03-27 03:34:20