बच्चे और सरकार | BACHCHE AUR SARKAR

BACHCHE AUR SARKAR by एलेक्स एम० जॉर्ज - ALEX M. GEORGEपुस्तक समूह - Pustak Samuh

लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :

एलेक्स एम० जॉर्ज - ALEX M. GEORGE

No Information available about एलेक्स एम० जॉर्ज - ALEX M. GEORGE

Add Infomation AboutALEX M. GEORGE

पुस्तक समूह - Pustak Samuh

No Information available about पुस्तक समूह - Pustak Samuh

Add Infomation AboutPustak Samuh

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
28 बच्चे और सरकार परिपक्व हैं कि वे लोकतंत्र तथा कानून की ज़रूरत जैसी अवधारणाओं को समझ सकते हैं। राजनैतिक समाजीकरण के अध्ययनों में तथा बच्चों की विश्व दृष्टि में रुचि रखने वाले लोग अक्सर यह मानते हैं कि बच्चों में एक स्तर तक यह समझ होती है कि 'सत्ता' और 'शक्ति' की कार्यविधि क्‍या होती है। वे बच्चों के इन अनुभवों को अन्य संस्थाओं, जैसे स्कूल, सह- समूह (०७८ छ्ा०५०), परिवार, मीडिया आदि के सन्दर्भ में रख उन्हें विश्लेषित करते हैं। समाज की दूसरी संस्थाओं में सत्ता व शक्ति की इस समझ का उपयोग क्‍या राजनैतिक शक्ति व सत्ता की समझ विकसित करने के लिए किया जा सकता है? इस प्रश्न के कुछ उत्तरों को पाने का प्रयास अध्ययन के अन्तिम भाग में किया गया है। 2. बच्चों के साथ चर्चाएँ अध्ययन के इस भाग में हम बच्चों के साथ सरकार के तीन पक्षों पर हुई चर्चाओं को प्रस्तुत करेंगे। ये पक्ष हैं: 1) सरकार का गठन ब पाठ्यपुस्तक में इसका वर्णन, 2) सरकार के कार्य और पाद्यपुस्तकों में उसे किस तरह समझाया गया है, और 3) सरकार का ढॉचा तथा उसके तीन अंग। सरकार का गठन: वास्तविक घटनाएँ और पाठ्यपुस्तको का ज्ञान सरकार के गठन पर चर्चाएँ इसलिए की गई थीं ताकि पाठ्यपुस्तकों में दिए गए ज्ञान को उसके सन्दर्भ में रखा जा सके तथा बच्चों के इस विषय में जो विचार हैं उनकी पड़ताल की जा सके। ये चर्चाएँ 1999 में की गई थीं। हमारी चर्चाओं से पहले एक के बाद एक तीन चुनाव हो चुके थे। दो चुनावों से केन्द्र सरकार का गठन हुआ था और तीसरा विधानसभाओं का चुनाव था। अतः: हमें लगा कि बच्चे इन चर्चाओं में भागीदारी के लिए सक्षम स्थिति में थे। चुनाव हमने चर्चा कुछ मूलभूत प्रश्नों से प्रारम्भ की, जैसे : 1) बोट कौन दे सकता है? 2) बच्चे के चुनाव क्षेत्र का क्या नाम है? 3) उस चुनाव क्षेत्र में कौन- कौन से उम्मीदवार खड़े हुए थे? 4) ये उम्मीदवार किन राजनैतिक दलों के थे7 और 5) चुनाव किसने जीता? बच्चों के ज़्यादातर समूहों को इन सवालों पर चर्चा करने में दिक्कत नहीं हुई। ऐसा इसलिए सम्भव हुआ क्योंकि चुनावों को समसामयिक स्थानीय




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now