फैक्ट्री क्लर्क की डायरी | FACTORY CLERK KEE DIARY - BGVS

FACTORY CLERK KEE DIARY - BGVS by अरविन्द गुप्ता - Arvind Guptaच्यांग चिलुंग - CHANG CHILUNG

लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :

च्यांग चिलुंग - CHANG CHILUNG

No Information available about च्यांग चिलुंग - CHANG CHILUNG

Add Infomation AboutCHANG CHILUNG

पुस्तक समूह - Pustak Samuh

No Information available about पुस्तक समूह - Pustak Samuh

Add Infomation AboutPustak Samuh

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
16 गोल-मटोल नाटे व्यक्ति के फूले केक जैसे चेहरे पर उभरी चमकीली सोनमछली जेसी आंखें थीं। वह व्यक्ति अत्यंत प्रसन्‍नचित्त लगा। उसकी मुस्कराहट से ऐसा लग रहा था जैसे किसी पुराने परिचित से मिल रहा हो। मैंने अनुमान लगाया कि वह आपूर्ति और विपणन विभाग का प्रभारी होगा और किसी काम के सिलसिले में कारखाने आया होगा। मैंने हाथ से बायीं तरफ इशारा किया, “उत्पादन विभाग बायीं तरफ तीसरे दरवाजे में हे।'' नाटे व्यक्ति ने सिर हिलाकर कहा, “मेरा नाम चिन फंगछि हे। मुझे रसायन ब्यूरो से पूर्वी रासायनिक कारखाने का काम सौंपा गया है।'' तो वह नए निदेशक थे! मैं सकते में आ गया। मैंने स्वयं को गाली दी कि मैं लोगों की वेशभूषा से उनका अनुमान लगाने लगा हूं। कम से कम क्लर्क को तो दंभ से दूर रहना चाहिए। मैंने चिन फंगछि को रिसीवर दिया। उन्होंने रिसीवर लेकर गंभीर मगर सांत्वना देने के स्वर में कहा, “चिंता न करें, कॉमरेड फांग। आपको कार कितने बजे चाहिए?” उन्होंने अपनी जेब से बॉल पेन निकाला, मैंने उन्हें कागज दिया। लिखते हुए वह फांग की बात दुहरा रहे थे। “आपको दस बजे कार चाहिए, ठीक है। आपका पता क्‍या हे? चिनचओ रोड, सेक्शन-5, नंबर-8, ठीक है। आपका पूरा नाम क्‍या हुआ? फांग वानछंग। अच्छा। आप दस बजे कार का इंतजार करें। कार समय पर वहां पहुंच जाएगी। तकल्लुफ मत कीजिए और किसी से इसकी चर्चा न कीजिए। और कोई बात हो तो बताएं। मैं कौन हूं, इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं आपके काम आ सकूं, यही काफी है। हां, एक बात और। बूढ़े व्यक्ति की मृत्यु से अधिक दुखी नहीं होना चाहिए। आप परेशान न हों। आप अपना ख्याल रखें और कुछ दिन आराम करें +० चिन फांगछि ने बाएं हाथ से रिसीवर उठाकर फिर दूसरा नंबर




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now