डॉ॰ विजय कुमार चावला - Dr Vijay Kumar Chawla
शिक्षक का नाम : डॉ॰ विजय कुमार चावला
पदनाम : हिन्दी प्राध्यापक
कर्मचारी आई डी : 030013
जन्मतिथि : 17 10 1968
शिक्षा विभाग में आने की तिथि : 25.08.1995
शैक्षिक योग्यता : बी॰ए॰, बी॰एड॰ {हिन्दी}
एम॰ए॰ हिन्दी के साथ-साथ एम॰ए॰{अंग्रेजी}
उच्च योग्यता : एम फिल {हिन्दी} के साथ-साथ एम॰फिल॰{अंग्रेजी}
पी॰एच॰डी॰{अंग्रेजी}
वर्तमान पता : मकान नं॰ 347,सेक्टर 19 पार्ट-1
हुड्डा,कैथल हरियाणा।
136,027
टेलीफोन नंबर : 01746 235797
मोबाइल नंबर : 07015090627, 094161 89435
शिक्षक के रूप में कुल अनुभव : 25 वर्ष
विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियाँ
हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं पर पकड़ का होना।
नवाचार के रूप में शिक्षण में आई॰सी॰टी॰ उपकरणों का सफल उपयोग किया है।
2011 से 2016 तक जिला लोक शिक्षा समिति टीम का सक्रिय सदस्य रहा हूँ।
वर्तमान में ऑनलाइन हिंदी शिक्षण पाठ्यक्रम के लिए स्टेट लेवल मेंटर के रूप में अपनी सफल भूमिका अदा की। यह शिक्षा विभाग हरियाणा और एल॰एल॰एफ॰ नई दिल्ली द्वारा चलाया गया था।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए छात्रों को तैयार करने में दिया पूरा योगदान और ब्लॉक स्तर पर पदों को भी जीता।
गणतंत्र दिवस झाँकी कार्यक्रम में योगदान दिया गया और 2010 में पहला स्थान प्राप्त किया और 2015 में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
स्तर के आई॰ई॰डी॰ खेलों में दिया योगदान और इन खेलों में क्रमशः 23 और 49 पदक मिले।
राज्य स्तरीय इको क्लब निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
2011 में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित मेले में दिया गया योगदान इसमें प्रथम स्थान भी प्राप्त किया।
कक्षा आठवीं के छात्र विशाल ने जिला स्तरीय spell bee प्रतियोगिता 2017 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा ग्यारहवीं की बीरमति ने जिला स्तरीय नैतिक शिक्षा परीक्षा 2017 में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा XI और XII के छात्रों ने जिला स्तर पर गीता जयंती क्विज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
2013 में हमारे स्कूल को सी आर पी गतिविधियों में स्वर्ण पदक मिला।ESSAY WRITING,SLOGAN WRITING QUIZ PROGRAMS POSTER मेकिंग और लाइब्रेरियन गतिविधियों में योगदान दिया।
2014 व 2015 में फिर से हमारे स्कूल को सी आर पी गतिविधियों में स्वर्ण पदक मिला।ESSAY WRITING SLOGAN WRITING,QUIZ COMPETITION, पोस्टर मेकिंग आदि गतिविधियों में योगदान दिया।
फ्लेक्स बोर्ड, पोस्टर्स, डॉक्यूमेंट्री फिल्म आदि का निर्माण किया।
2008 में NIRMAL GRAM PURUSKAR के तहत जिला कैथल ने पुरस्कार जीते।
शिक्षा में आई॰सी॰टी॰ अनुप्रयोगों का सफल प्रयोग किया।
प्रोजेक्टर के माध्यम से पाठ योजनाएं तैयार की और छात्रों को पढ़ाया।
इंटरेक्टिव एक्टिविटी वर्कशीट व वेब पेज तैयार करके छात्रों का मूल्यांकन किया ।
Gyanjyoti Andhere se Ujale ki aur और Phalgu teri Mahima aprampar नाम से डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स तैयार की।
स्कूल के लिए EK NAYEE PAHAL नाम से ई पत्रिका तैयार की।
खेल-खेल में हिंदी विषय को पढ़ाने के लिए ई-बुक खेल पिटारा तैयार की।
मैंने अपने प्रयासों से स्कूल में हिंदी भाषा लैब की स्थापना की।
PLICKERS CARD के माध्यम से छात्रों का ऑनलाइन मूल्यांकन किया।
बिंगो कार्ड के माध्यम से बच्चों का मूल्यांकन किया।
हिन्दी भाषा सिखाने के लिए हिंदी भाषा ज्ञान गीत तैयार किया।
मैंने लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के नौ मास के भाषा शिक्षण कोर्स 2018 को सफलतापूर्वक संपन्न किया।कोर्स के दौरान बनी समझ के आधार पर मैंने हिंदी भाषा शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए अनेक नवाचारी गतिविधियों का प्रयोग किया।
इस दौरान कक्षा - कक्ष में सरल पठन सामग्री का निर्माण किया,खेल-खेल में बच्चों को भाषा शिक्षण करवाने के लिए अनेक खेल तैयार किए।
मैंने वर्ण - अक्षर ग्रिड , पठन कार्ड , शब्द पहिया बना कर , साँप सीढ़ी व फ्लैश कार्ड्स व वर्ण– अक्षर शब्द पासे के माध्यम से बच्चों में शब्द पहचान / डिकोडिंग क्षमता विकसित करने में अनूठी पहल की ।
मेरे द्वारा तैयार फ्लैश कार्ड्स के आइडिया का प्रयोग न केवल कैथल जिले के बल्कि अन्य जिलों के विद्यालयों में भी किया जा रहा है ।
प्राथमिक स्तर पर बच्चों को सरल पठन सामग्री उपलब्ध करवाने में सफल रहा ।
इसके तहत बिग बुक , कविता चार्ट , कहानी चार्ट , डिकोडेबल पाठ आदि स्थानीय व हिन्दी भाषा में तैयार किए गए ।
समझ के साथ पढ़ने की रणनीतियों का भाषा शिक्षण में प्रयोग करने में सफल रहा ।
हिन्दी भाषा शिक्षण में न केवल प्राथमिक स्तर पर बल्कि वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर भी समझ के साथ पढ़ने की रणनीतियों का भाषा शिक्षण में प्रयोग कर पाया हूँ ।
अभिनय के माध्यम से , चित्र संयोजक के प्रयोग के द्वारा , जानकारीपरक कार्ड के माध्यम से , बच्चों को शिक्षण प्रदान कर पाया हूँ ।
भाषा अध्यापकों को प्रिंट चेतना , सरल पठन सामग्री , समझ के साथ पढ़ने की व पठन की रणनीतियों का भाषा शिक्षण में प्रयोग करने के लिए तैयार कर पाना ।
खंड स्तर पर प्राथमिक स्तर के हिन्दी भाषा शिक्षकों के लिए आयोजित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करने का अवसर मिला ।
भाषा अध्यापकों को प्रिंट चेतना , सरल पठन सामग्री , समझ के साथ पढ़ने की व पठन की रणनीतियों का भाषा शिक्षण में प्रयोग करने का विस्तार से ज्ञान प्रदान किया गया ।
सचित्र हिन्दी ई व्याकरण तैयार कर पाया ।
लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के तीन मास के कोर्स में मैंटर की भूमिका अदा करने का मौका मिला। मैंने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया।
भाषा सारथी सम्मान।
भाषा नवाचारी अवार्ड।
गणतन्त्र दिवस पर नवाचार के क्षेत्र में योगदान हेतु सर्वश्रेष्ठ शिक्षक समान प्राप्त हुआ।
हिन्दी भाषा के क्षेत्र में एन सी ई आर टी द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी अवार्ड के लिए तैयार की हुई परियोजना का चयन हुआ।
1996 में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड प्राप्त किया।
2008 में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार प्राप्त किया।
2013 में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार प्राप्त किया।
2015 में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार प्राप्त किया।
15 OCT 2016 को राह ग्रुप ने राज्य में सबसे अच्छा शिक्षक पुरस्कार प्राप्त किया।
2016 में TEAM SHIKSHA DEEKSHA HARYANA से सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय समारोह में प्राप्त हुआ।
करनाल में भारतीय आइडल पुरस्कार प्राप्त किया।
डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2018 में प्राप्त किया।
शिक्षा के क्षेत्र में प्रदान की गई बेहतरीन सेवाओं के लिए रोहतक में विलक्षण समाज सेवा सम्मान 2018 प्राप्त किया।
देहरादून में 1 जुलाई 2018 को दिया जाने वाला बेस्ट इनोवेटिव टीचर अवार्ड के लिए नामांकित किया।
सर्वश्रेष्ठ सरकारी शिक्षक के रूप में लगभग 100 से अधिक के रूप में प्रशंसा पत्र मिल चुके हैं।
2019 में एस पी डी राकेश गुप्ता आई ए एस के माध्यम से भाषा सारथी और भाषा नवचारी पुरस्कार प्राप्त किया।
वर्तमान में प्राथमिक स्तर पर हिंदी शिक्षण के उत्थान के लिए शिक्षा विभाग हरियाणा में राज्य संसाधन समूह के सदस्य के रूप में काम करने का मौका मिला।
शिक्षा विभाग हरियाणा और LLF के लिए ऑनलाइन हिंदी पाठ्यक्रम में मेंटर के रूप में कार्य किया।
डॉ विजय कुमार चावला,हिन्दी प्राध्यापक
9416189435