डॉ. प्रियंका चौबीसा - Dr. Priyanaka Choubisa
डॉ. प्रियंका चौबीसा गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा द्वारा सम्बद्धता प्राप्त दिशा डिग्री कॉलेज, डूंगरपुर में प्राचार्या पद पर नियुक्त है, साथ ही महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष भी हैं। इन्होंने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर से स्नातकोत्तर एवं "जनजाति युवा व मानवाधिकार' विषय पर पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त की है साथ ही आपने एम.फिल की उपाधि भी प्राप्त की है। डॉ. चौबीसा के कुछ शोध पत्र राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। आपने स्नातकोत्तर के दौरान "डूंगरपुर नगर के जनजाति समाज में मानवाधिकार (एक समाजशास्त्रीय अध्ययन)' विषय पर लघु शोध प्रबन्ध भी लिखा है।..
डॉ. चौबीसा की अनुसंधान रूचि जनजाति क्षेत्र में मानवाधिकार व जनजाति मानयताओं पर आधारित शोषण पर ध्यान आकर्षित करने में है। आपने इसी विषय पर अधिकृत अनुसंधान कार्य भी पूरा किया है| महाविद्यालय स्तर पर 11 वर्षों के समाजशास्त्र विषय अध्यापन अनुभव के साथ वर्त्तमान में आप महाविद्यालय के प्रशासकीय सञ्चालन के साथ रूचि संदर्भित शोध पत्रों रचनाकार्य का सम्पादन भी कर रही हैं|