राजभवन सिंह - Rajbhavan Singh

कवि-परिचय
सुकवि राजभवन सिंह का जन्म सन् 1938 में पटना जिले में फुलवारी शरीफ थानान्तर्गत शाहपुर गाँव में हुआ। इन्होंने सन् 1955 में प्रवेशिका परीक्षा उत्तीर्ण की। सन् 1961 में बी० एन० कॉलेज, पटना से कला-स्नातक हुए। सन 1970 में आपने भागलपुर विश्वविद्यालय से एम०ए० (अंग्रेजी) किया। सन् 1996 में आप लोकायुक्त कार्यालय में प्रशाखा पदाधिकारी पद से निवृत्त हुए।
काव्य-सृजन से इनका लगाव विद्यार्थी-जीवन से ही रहा। अब तक इनके 'द्रौपदी', 'भीष्म-प्रतिज्ञा', 'देवयानी', 'दमयन्ती', जैसे प्रसिद्ध प्रबन्ध काव्यों के अतिरिक्त 'चमन के फूल' मुक्तक प्रकाशित हो चुके हैं।
'कृष्ण-चरित-मानस' (ब्रजभाषा महाकाव्य), 'सुखी जीवन' (निबंध संग्रह), 'पुण्यश्लोक' (महापुरुषों की जीवनी) तथा 'अमन के फूल' (मुक्तक) प्रभृति की भी रचना की है।