अनिल सिंह राजपूत - Anil Singh Rajput
अनिल सिंह राजपूत, ग्राम इटौरा बुजुर्ग, महोबा (उत्तर प्रदेश) से है। आप लोधी क्षत्रियों की महालोधी शाखा से है,आपका जन्म 15 अप्रैल 1999 को उक्त ग्राम में माता लक्ष्मी देवी व पिता कैलाश चंद्र राजपूत के यहाँ हुआ।
आपके पिता प्राइवेट जॉब में हे इसलिए जब आपके पिता जोधपुर में थे तब आपकी प्राम्भिक शिक्षा जोधपुर में हुयी बाद में आपके पिता के ग्वालियर आ जाने के कारण आपकी आगे की शिक्षा ग्वालियर में हुयी अपने 2015 से 2018 के मध्य सरकारी कॉलेज "डॉक्टर भीम राव आंबेडकर पोलटेक्निक कॉलेज" से 'कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग' में डिप्लोमा किया फिर उसके बाद 2018 से 2021 के मध्य "राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय" से 'कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग" में बी. टेक. किया। अनिल सिंह अपने कॉलेज के समय NCC में भी रहे है उन्होंने 3 साल तक आर्मी विंग से NCC में ट्रेनिंग की है।
वर्तमान में आप में जॉब कर रहे हैं और साथ ही कई सामाजिक जन संघठनो से जुड़े हुए है व साथ ही एक विस्तृत दल के साथ मिल कर "लोधी" जाती के इतिहास पर रिसर्च कर रहे हैं।