राम किंकर - Ram Kinkar
श्री रामकिंकर उपाध्याय अत्यंत उच्च कोटि के मानस प्रवचन के वक्ता थे. उनका जन्म 1 नवम्बर 1924 को जबलपुर में हुआ था. वो आचार्य श्रेणी के संत थे. उनके अन्दर रामायण ग्रन्थ का ज्ञान कूट-कूट कर भरा था. एक प्रख्यात एवं उच्च कोटि के प्रवक्ता होने बाद भी उनका जीवन बेहद सरल और सहज था. वो शांत चित एवं मेधाशक्ति के धनी व्यक्ति थे. वो लगातार 49 वर्षों तक राम चरित मानस पर प्रवचन देते रहे. 1999 में भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्म भूषण से नवाजा गया. 9 अगस्त 2002 को ये मानस मर्मग्य कथावाचक पुरुष पंचतत्व में विलीन हो गए.