निराला की रचनाओं पर स्वामी विवेकानन्द का प्रभाव | Nirala Ki Rachanayo Par Swami Vivekanand Ka Prabhaw
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
45.15 MB
कुल पष्ठ :
283
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about शिव कुमार मिश्र - Shiv Kumar Mishra
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)यथार्थ के धरातल पर भी निराला का संघर्ष चल रहा था । पुत्री सरोज बीच-बीच में बीमार हो जाया करती थी । पुत्र रामकृष्ण भी साथ थे । निराला नियमित रूप से पुत्र की फीस न दे पाते थे । .......... रामकृष्ण ननिहाल चले गये । कुछ दिन में लौट आए और अलग मकान लेकर रहने लगे । ट्यूशन करके खर्च चलाते । इसी लाचारी के कारण पुत्र से अधिक मिल भी नहीं पाते थे । इधर सरोज की बीमारी गम्भीर रूप ले चुकी थी । तपेदिक के कारण बाँया फेफड़ा छलनी हो गया था और वैद्यों नें कहा - उसे गंगा की धारा में रखना चाहिए । .......... निराला को पैसों की सख्त जरूरत थी । ....... पर मिल नहीं सका । और सरोज गुजर गई निराला की आँखों से एक बूँद भी आँसू न गिरा । निराला का जीवन यथार्थ के धरातल पर कभी भी सुखमय नहीं रहा । परिवार के अधिकांश सदस्य असमय ही उनका साथ छोड़ गये । मित्रगण भी एक एक कर साथ छोड़ने लगे । आर्थिक स्थिति से तो वे सदैव जूझते रहे । उनका हृदय वर का बना हुआ था । सन् १९१६ से सन् १९३५ तक उनके पारिवारिक सामाजिक साहित्यिक और आर्थिक जीवन में ऐसे - ऐसे तूफान उठे कि दूसरा होता तो कंधे डाल देता मगर निरालाजी पर्वत की भाँति अपने लक्ष्य पर डटे रहे । इस साधना के परिणाम ने निराला के साहित्यिक औदात्य को मौलिक आयाम दिलाते हुये सरोज स्मृति राम की शक्ति पूजा तुलसीदास कुल्ली भाट बिल्लेसुर बकरिहा प्रबन्ध - प्रतिमा आदि उत्कृष्ट कृतियों का दिग्दर्शन कराया । निराला एक यायावरी जीवन जीते हुये कभी कलकत्ता कभी लखनऊ कभी काशी में अपने विशाल अनुभव को व्यापक साहित्यिक धरातल प्रदान करते रहे । सन् १९४२ ई० के बाद उन्होंने प्रयाग के दारागंज मुहल्ले को अपना स्थायी निवास स्थान बनाया । प्रयाग आने के बाद उनकी अवद्शा और अधिक खराब हो गई । राम विलास शर्मा नें इस समय को नरक - यात्रा का नाम दिया । लम्बी बीमारी और जर्जर अर्थ व्यवस्था नें इस महाकवि की महाप्राणता को भी तोड़ कर रख दिया । वास्तव में निराला ने सन् ४३ से लेकर सन् श् निराला की साहित्य साधना - राम विलास शर्मा पृ० २६३ २... वही पृ० २९३ कक ३....... निराला साहित्य सन्दर्भ - हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग - श्री राजेन्द सिंह गौड़ पृ० ३०
User Reviews
No Reviews | Add Yours...