स्वतंत्र दिल्ली | Swantantra Delhi

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
श्रेणी :
Swantantra Delhi  by सैयद अतहर अब्बास रिज़वी - Saiyad Athar Abbas Rizvi

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about सैयद अतहर अब्बास रिज़वी - Saiyad Athar Abbas Rizvi

Add Infomation AboutSaiyad Athar Abbas Rizvi

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
यू है. आदि न नि के कि दर. दम ५८ जा लि न ि न न कि नया लिकद ग दूँ दे सा म्टन 3 ना न उममपटश लिन की गन न कक की न किक तल जा है टिक पीसकर के पुर फुल रा श्र स्थकरट मी 2 र्टर हवासारयिडया डनिवय है लिप सनक जिया वा पा शा एस प ड कर या कु स्यल कर. ४ भा दी अमन कै सर गा न क डे कु पर पु. क ्ग जा ता र नए उन न्न्प हपकं- न न पा र हर दे दिनकर के नर नववन्काटपुरे रन जप भा ास इक बमन-नकफ सागर आग. बदन जप भर ७ आभार-प्रदशन उत्तर प्रदेश कें स्वतन्त्रता-संग्राम की योजना का कार्य भार मुझे १ जनवरी १९५७ को सौंपा गया । तब से अब तक के चार मास के अल्पकाल में १८५७ ई० की क्रान्ति से सम्बन्धित आधारभूत सामग्री के ग्रन्य के संकलन जिसको अगस्त में प्रकाशित किया जायगा के साथ-साथ इस पुस्तक का प्रकाशन निःस्सन्देह मुख्य मंत्री डा० सम्पूर्णानन्द तथा सूचना एवं दिक्षा मंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी के प्रोत्साहन तथा आशीर्वाद के फलस्वरूप संभव हो सका । इन दोनों महानुभावों के प्रति जितनी भी कृतज्ञता प्रकट करूं कम है पुस्तक के लिए नेशनल आरकाइव्ज़ देहली के बह- मूल्य पत्रों के फोटोस्टैट (फोटो प्रतिलिपियाँ) प्राप्त करने की समस्या का. समाधान उत्तर प्रदेशीय सरकार के मुख्य सचिव श्री आदित्यनाथ झा आईं० सी ० एस० के प्रयत्नों से हुआ। उन्होंने जिस उत्साह तथा परिश्रम से मेरी यह कठिनाई को दूर तथा मेरा पथप्रदन किया उसको आभारयुक्‍्त दाब्दों में व्यक्त करने में असमय हूँ । इस काठिन्य-निवारण में उत्तर प्रदेशीय सरकार के शिक्षा सचिव श्री विनोद चन्द्र दार्मा का भी विशेष हाथ रहा है। इतिहास के प्रति उनकी रुचि का अनुभव करते हुए मैने उनसे अनेकों बहुमूल्य सुझाव प्राप्त किये । पुस्तक के लिए भूमिका लिख कर उन्होंने मुझे और भी कृताथ किया है। सागर विद्वविद्यालय के भूतपूर्व उपकुछपति तथा उत्तर प्रदेशीय सरकार की हिन्दी समिति के अध्यक्ष डा० रामपश्रसाद त्रिपाठी ने इस पुस्तक के कुछ अंशों को पढ़कर अपने विद्वत्तापूर्ण सुझाव प्रदान किये और मुझे आभार प्रद्षिति करने का अवसर दिया। रामपुर के जिलाधीश श्री शिवरामसिंह आई० ए० एस० नें इस पुस्तक के मुख्य नायक बहादुरशाह का युवावस्था का चित्र रज्ञा छाईब्रेरी रामपुर से भिजवाया । इसके लिए मैं उनका अत्यन्त कृतन्ञ हूँ । अल्प समय में पुस्तक के प्रकाशन की व्यवस्था कराने का श्रेय सूचना संचालक श्री भगवतीशरण सिंह को है। उनके लाभदायक सुझाव भी इस पुस्तक में समाविष्ट किये गये हैं। पंडित लीलाधर शर्मा पवेंतीय सहायक संचालक सूचना विभाग ने बड़ी संलग्नता से पुस्तक के प्रकाशन की व्यवस्था करायी । सुचना विभाग के यह दोनों ही . अधिकारी मेरे धन्यवाद के पात्र हैं। अलीगढ़ विद्वविद्यालय के लाइब्रेरियन श्री सेयद बशीरुद्दीन लखनऊ बिश्वविद्यालय लाइब्रेरी के असिस्टेन्ट लाइब्रेरियन अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now