जायसी का पदमावत शास्त्रीय भाष्य | Jaysi Ka Padmawat Shastriya Bhashya
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
36.9 MB
कुल पष्ठ :
819
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about गोविन्द त्रिगुणायत - Govind Trigunayat
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)स्तुति खण्ड भर कीन््हेसि बरन सेत औ स्यामा । कीन्हेंसि भूख नीद॒विसरामा ॥। कीन्हेंसि पान फूल बहू भोगु । कीन्हेसि बहु ओषद बहु रोगू ॥ निमिख न लाग करत ओहि सवे कीन्ह पल एक । गगन अंतरिख राखा बाज खंभ बिनु टेक ॥ २॥ [इस अवतरण मे कवि ने परमात्मा के कतृंत्व भाव का ही विस्तार से वर्णन किया है 1] उस परमात्मा ने सात अपार समुद्रों की सुप्टि की । उसने सुमेरु और किष्किन्धा नामक महान पर्वत श्रेणियाँ बनाई । नदी ताल और झरनो की भी उसने रचना की । मगर तथा विविध प्रकार की मछलियों का सृप्टा भी वही है । उसने सीपियाँ बनाई और उसने अन्तराल मे मोती प्रतिष्ठित कर दिए । विविध प्रकार के सगो की रचना भी उसने की । वनससूहो की रचना भी उसने की और उनमे पाई जाने वाली जड़ी बूटियाँ भी उसी की बनाई हुई है । ताड खजूर और अन्य प्रकार के उत्तम वृक्ष भी उसके रचे हुए है । अरण्यो मे पाए जाने वाले जगली पशु भी उसी के बनाए हुए है । पक्षियों को जो मनवाछित रूप से उडते है भी उसी ने रचा है। श्याम और श्वेत वर्ण भी उसी के बनाए हुए है । भूख नीद और विश्वाम का क्रम भी उसी ने बनाया है । पान फूल और अनेक प्रकार के अन्य खाद्य पदार्थ भी उसी की रचना है । विविध प्रकार की औपधियों और रोगों का नियामक भी वही है । इस प्रकार के वहुरूपी एव इन्द्वात्मक ससार की रचना करने मे उसे एक निमष भी नहीं लगा । निमेप के साठवे भाग या पल भर मे ही उसकी इच्छा से यह जगत उत्पन्न हो गया । यह आकाश अन्तरिक्ष मे बिना किसी खम्भे के अथवा अन्य किसी प्रकार की टेक के उसके प्रताप से ही ठहरा हुआ है । टिप्पणी -- (१) सात-समुद्र--पुराणो मे सात समुद्रो के नाम इस प्रकार गिनाए है--क्षार दुग्घ दघि घृत इक्षुरस मद्य स्वाद और जल । किन्तु जायसी ने सात समुद्रो के नाम इनसे भिन्न दिए है। वे है--क्षार क्षीर दधि उदघि सुरा किल- किला और मानसर । जायसी द्वारा कल्पित नाम सम्भवत. सूफी साधना से अधिक सम्बन्धित है । कुछ को उन्होने जानबूझ कर तोडा-मरोड़ा है । ऐसा उन्होंने क्यो किया स्पष्ट नहीं कहा जा सकता । मेरी धारणा है कि उन्हे सात समुद्रो के नाम स्मरण न थे । जो नाम स्मरण थे उन्हे उन्होंने ग्रहण कर लिया और शेष नाम कल्पित कर लिए । / डा० अग्रवाल ने सात के स्थान पर हेव पाठ दिया है । हेव का अर्थ हिम है । हेव॑ का भर्थे स्वर्ण भी लिया जा सकता है । (२) साउज--इसका अर्थ पशु है । संस्कृत के श्वापद शब्द का यह अपश्रष्ट रूप है । (३) निमिष--पलक मारने भर के समय को निमिष कहते है । साघारण पल
User Reviews
No Reviews | Add Yours...