डनवार की घाटी | Danvaar Ki Ghaati

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : डनवार की घाटी   - Danvaar Ki Ghaati

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about रमेश सिन्हा - Ramesh Sinha

Add Infomation AboutRamesh Sinha

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
प्रसन्नता थी, जैसा मैथ्यू में स्वयं था। जब उसका हल उसके पैरों के आगे की धरती जोतता चलता था, तो उसे एक प्रकार की प्रसन्नता होती थी। किंतु राइस अभी सिर्फ श्य साल का था-उसके सम्बंध में अभी कुछ कहा जाये, इस हिसाब से वह अभी भी बच्चा था। १८ की उम्र ही क्‍या होती है! उसमें अभी भी तबचदीली आ सकती थी और बीस साल का होते-होते उसका स्वभाव कुछ और हो जा सकता था। श्८ू की उम्र की स्थिति तो परिवर्तनशील है | मैथ्यू ने सिर हिलाया | जिस स्थिरता से वह उन्हें परख रहा था, वह समाप्त- सी होती प्रतीत हुई | उसने वेचेनी अनुभव की, जो ऐसे मौकों पर वह हमेशा अनुमव करता था। कुछ भी स्पष्ट रूप से देख पाना, जानकारी प्राप्त कर लेना, कितना कठिन था और वह भी जब्र वे उसके अपने लड़के थे--उसके स्वयं के कितने निकट । उन्हें परखते वक्त जो माप-जोख की भावना उसके दिमाग में आती थी, वह जब समाप्त होती थी, तो उस अलगाव की भावना को भी अपने साथ ले जाती थी, जो उन्हें परखने की भावना के साथ ही मन में घर कर लेती थी ओर तब वह हमेशा खुश होता था। उसने हल के हत्थे के चारों ओर रस्सियों लपेट दीं और कपास की कतारों से होता हुआ, उन लोगों में शामिल्न होने के लिए आगे बढ़ा | ४ अगर तुम्हें एतराज न हो, तो भ॑ थोड़ा पानी और पीऊँगा, हैदी! ” उसने कहा--' मेरा गला अभी तक सूरा-सूखा लग रहा है। ” “मै तुम लोगों से कहा था न कि डेडी को थोड़ा और पानी चाहिए--?? हैटी ने एक-एक कर सबको घूरते हुए कहा--“इन लोगों ने इसे लगभग खाली ही कर डाला है!” ४ मुझे बस, एक घूँट चाहिए--” मैथ्यू ने सहज भाव से कद्दा। उसने बाल्दी ले ली और उसे खाली कर दिया। “आह!” उसने अपना मँह पोंछुते हुए, कहा-- दुनिया में जो सबसे बढ़िया पानी है, हैटी वही लाती है।” हैठी ने ँसते हुए आश्षेप के-से स्वर में कह्द- डैडी | यह तो कुएँ का वही पुराना पानी है। ?! बह उत्तकी ओर देखकर मुस्करया--“ लेकिन जब्र तू इसे लाती है, तो इसका स्वाद बदल जाता है, बेटी ! इसमें प्यार का स्वाद मिला है|”? बह उसके भारी मॉसल पेरों से लिपट कर कूल गयी--“ क्या आपको सचमुच ही काम खत्म करने के पहले दुच्चारा पानी नहीं चाहिए! ”? 1५




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now