उत्तिष्ठत जाग्रत | Utisthat Jagrat

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Utisthat Jagrat by स्वामी विवेकानन्द - Swami Vivekanand

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about स्वामी विवेकानंद - Swami Vivekanand

Add Infomation AboutSwami Vivekanand

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
जाग्रत 11 अन्त में बाध्य होकर उस महापुरुष को स्टेशन पर ही एक खाली बक्से के अन्दर दुबक कर प्रचण्ड शीत लहरी से अपनी रक्षा करनी पड़ी । प्रातः काल जब कार्यालय की खोज में निकले तो सर्वत्र तिरस्कार एवं झिड़कियां मिलनी प्रारम्भ हो गईं । 'काला आदमी' कह कर सभी*अपमान करने लगे । कहीं कही तो लोगों ने दरवाजे बन्द कर दिये। काश ! उन्हें कोई यह बताता कि एक दिन तुम इसी महापुरुष के दर्शनों के लिये इतने व्याकुल होकर दौड़ोगे, कि यह दर- वाजा बन्द करना ही भूल जाओगे। परेशान होकर स्वामी जी सड़क के एक किनारे बैठ गये । ठीक उसी समय सामने के मकान से एक महिला ने आकर पूछा- “महाशय । क्या आप धर्म सभा के प्रतिनिधि हैं?” स्वामी जी बोले--“जी हां ! पर कार्यालय का पता खो जाने से बड़ी विपत्ति में पड़ गया हूँ ।” * वह महिला उसी समय उन्हें अपने घर ले गई। भोजन-विश्राम कराकर धर्म सभा के कार्यालय में ले गई। जहां स्वामी जी को सभा का प्रतिनिधित्व मिल पाया एवं कार्यालय-प्रमुख के द्वारा प्रतिनिधि के साथ रहने की व्यवस्था कर दी गई । वह अमोघ वाणी १ सितम्बर १६६३ विश्व के इतिहास का वह स्वणिम पृष्ठ है जो कभी घुँधल। नहीं हो सकता | प्राच्य और पाश्चात्य: के मिलन का वह शुभ दिवस इतिहास का गौरव है । इसी दिन स्वामी जी द्वारा प्रतिपादित भारत के वेदान्त-धर्म ने विजयी होकर विश्व को आश्चर्य में डाल दिया। हजारों दर्शकों से खचाखच भरे हाल में सभा प्रारम्भ हुई । मंच पर देश-विदेश के सभी धर्मों. के प्रतिनिधि विराजमान थे । सभापति की आज्ञा से सभी प्रतिनिधि अपना-अपना परिचय देकर अपने धर्म का संक्षिप्त सा परिचय देते भौर फिर अपना स्थान ग्रहण कर लेते । अन्त में वारी आयी स्वामी जी की । आध्यात्मिक तेज से जगमगाता दिव्य आनन जैसे ही मंच के ऊपर उभरा, सभा का ध्यान वरबस उधर खिंच गया । पहिले वाक्य ने ही “अमेरिका के बहिनों और. भाइयों'--न जाने कैसा जादू भरा था कि सुनते ही करतल ध्वनि से सभास्थल गूंज उठा | बार-बार प्रयास करने पर भी वह आनन्द की हिलोर शान्त होने का नाम ही न लेती । स्वामी जी का भी प्रयास जब काम न कर सका तो वे भी चुप खड़े हो गये । उन शब्दोंमें निहित विपुल शव्ति एवं भारतीय आत्मा के स्नेह से श्रोताओं का हृदय आत्म विभोर हो उठा जैसे-जैसे स्वामीजी बोलते जाते, श्रोतागण खड़े होते जाते । चारो ओर से बार-बार ऐसी करतल घ्वनि गूंज जाती जो रुकने का नाम ही न लेती | पाश्चात्य जगत के याँत्रिक मानवों के अन्त:करण में क्षण भर के लिये प्रथम बार मानव जाति के एकत्व की अनुभूति उत्पन्त हुईं। स्वामीजी की वाणी में मानव की मानव के प्रति की वेदना बोल रही थी; भारतीय ऋषियों की वाणी झेकृत हो रही थी । रोमा रोलां ने लिखा




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now