यह सच है | Yah Sach Hai
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
2 MB
कुल पष्ठ :
96
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)के पोर से वह पानी पोंछा तो काफी के ग्रमें घूंट ने भी, उसके झरीर में एक
उंडी-सी कम्पन उतार दी ।
उसके झरीर पर अभी तक वही कपड़े थे जो उसने रात को सोते समय
पहने थे--उसका हाय एक आदत के तौर पर अलमारी में टंगे हुए अपने ऊनी
ड्रेंसिग गाउन की ओर वढा। पर ड्रेंसिय गाउन को पहनते समय जब उसका
हाथ स्वाभाविक ही उसकी जेव में गया--ऊनी गाउन की कुछ गर्माइश लेने के
लिए तो हाथ जैसे जेब भें अटक गया---
एक जेत्र थी, जिसमें उसिला का हाथ था।
उस दिन पिकनिक से लोटते हुए जब बहुत ठंड उतर आई थी''*उस दिन
उसिला को हल्का-सा बुखार हो गया था। उसके पास कोई गर्म कपड़ा नहीं
चथा। उसकी एक सहेली ने अपना कोट उतारकर जबरदस्ती उसे पहनाया था
जिसकी दाईं ओर की जेब में उसने अपने दायें हाथ को गर्म कर लिया था,
पर उसकी बाई और चलते हुए, उसके बायें हाथ को इकबाल में पकड़कर
अपने कोट की जेब्र मे डाल लिया या ।
ओर उप्तिला ने जब अपने घर के पास की सड़क के पास आकर उधर
सुड़ना चाहां था**““अच्छा, इकवाल ! इस मोड से मुझे पास पड़ेगा, मैं**'”
ओर उसकी बात को बीच में काटकर इकबाल ने कहा था, “अकेली
जाओगी ? अच्छा***!
पर उसका हाथ इकबाल की जेव में था जिसे 'अच्छा' कहकर भी उसने
पकड़ रखा था।
और वह उसी तरह खड़ी रह गई थी ।
'जाओ क्ग्ढँ
'हाथ* ब्ब्रै
'यह मेरी जेब में रहेगा
ओर बह जोर से हंस पड़ी थी, कहने लगी, 'अच्छा, फिर मैं हाथ के बिता
चली जाती हूं, पर यह बतामो तुम इसका कया करोगे ?”
'जेब मे डाले रखूंगा ।
“कितने समय तक ?”
हमेशा “४
User Reviews
No Reviews | Add Yours...