पुनर्जागरण | Punarjagaran

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Punarjagaran by संजीव कश्यप - Sanjiv Kashyap

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about संजीव कश्यप - Sanjiv Kashyap

Add Infomation AboutSanjiv Kashyap

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
को निहारने का तो ख्याल भी नहीं कर पाते इसोलिये कमी सृष्टि से जुड़ नहीं पाते । प्राचीन काल में ऐसी व्यवस्था थी कि झात्म-साक्षात्कार का मौका प्रत्येक विद्यार्थी को दिया जाता था । यह यात्रा प्रत्येक को श्रकेले करनी पड़ती थी। कोई मित्र, रिश्तेदार, सहयोगी, गुरु कोई भी साथ नही जाता था | सारे धर्में- अन्ध भी कहीं पीछे छूट जाते थे श्रौर जो भनुमभव होता था जीवन में, वह श्रेष्ठ था। ज्ञान भी किसी पर श्रारोपित नही किया जाता था । बियावान जगलों मे जंगली जानवरों से भपनी रक्षा स्वयं करनी पड़ती थी | भूख लगने पर कन्द, मूल, फल तोड़कर खाने का इन्तजाम भी स्वयं को ही करना पड़ता या। इस तरह लगातार प्रकृति की गोद में बड़ी सजगता से रहते-रहूते इन्सान निर्भय हो जाता भा । निर्भय बनने की शिक्षा लेते समय कभी किसी शिष्य की जान भी चली जाती तो कोई हज॑ नही । हमारा तो सर्देव झात्मा की अमरता में विश्वास रहा है । शरीर रोज महसूस करता है कि भूख रोज लगती है, फिर शिष्य जान जाता है कि शरीर भन्‍नमय-कोप है, इतनी-सी बात भी भ्नुभव द्वारा जानी जाने का विधान था | ऐसा कहना भी गुरु उचित नही समझते थे । विद्वामित्र के सन्दर्भ मे एक दंतकथा है | कथा का सार मह है कि विश्वामित्र जैसे तपसवी ने भी चाण्दाल के घर जाकर कुत्ते का मास भक्षण किया था । बात सच हो या भूठ लेकिन पेट की क्षुथा के भ्रत्यधिक बलवान द्वोने का पत्ता इस बात से जहूर चलता है । यदि ऐसा नही होता तो महावीर भोजन के प्रति यह नहीं कहते कि जितना दोनों हाथों मे श्राये उतनी खाद्य सामग्री जीवन के लिये उपयुक्त है। न ही सुजाता की खीर का एक ही प्याला बुद्ध पीते | सभी ने ऐसा कुछ न कुछ सोचकर ट्वी किया । किसी ने इन्हे ऐसा करने को कहा नही । झाज भी ऐसा ही होना चाहिये कि प्रत्येक मानव स्वतः ही जान ले कि हमारे कार्यों द्वारा मानवता का हित होना चाहिये, प्रहित नहीं । प्रत्येक मानव समान है। सम्पूर्ण जयत में एक ही सत्ता काम कर रही है, कही कोई भेद नही है | पुनर्जायरण 25




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now