चीफ मिनिस्टर | Chief Minister
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
1 MB
कुल पष्ठ :
106
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)आदमी : दर्कशाप में मेकैनिक हूं ।
' सुरार
' अंदला
मुरार :
संजुला
मोगरे हु
सुग्चर :
भोगरे :
मुरार :
मंभुला
डीन्दी०
मुरार :
हा
(धीरे से मंजुलाबाई को ) ही होगा क्या यहे ?-तुके कुछ धाई
है? ड़
तब का चेहरा--#ुछ बता नहीँं। सकती । महेँ कली चुसा-<
(वह आदमी बाहर जा घुका है।) छी:, मुंह से शराब की
बदबू भी आ रही थी।
(जल्दी से टेलीफोन उठाकर) मोगरे---अभी-भभी जो आदमी
यहाँ से गया, उसे जाने मत दीजिये। शोके रहिये उसे।
(मंजुलाबाई को) जरा अच्छी तरह से याद कर लें* मैंने तो
उसे देखा भी नही था। सिर्फ समाचार पत्र मे फोटो, और वह
भी बेहोशी मे' “ओऑपरेशन के बाद*““'बस इतना ही देखा
था**'पर तूने तो देखा था उसे** आपरेशन के बाद ।
: वह चेहरा अलग था। पर'*“ऐसा ही कुछ था वह भी । कुछ
नहीं कह सकती ''बहुत ही मामूली था चेहरा'*“ओऔर उस
वक्त वह बेहोश भी तो था । कपड़े भी हस्पताल के थे। (फोन
बजता है। मुरारराव फोन उठाते है।)
(लाइन पर) उसे रोक रखा है साहब । पर वह रुकने के लिए
तैयार नही है। जाने की कह रहा है ।
पाँच मिनट और रोके रहिये। किडनी तिकालने की निशानी
तो है उसके पेट पर | फिर नाम भी वही बता रहा है।
(लाइन पर यह सब सुनकर) साहब***!
नहीं, आपसे नही । (रिसीवर रख देते हैं ।)
: पर मुंह से द्दराव की बदबू ***
£ आपको किडनी देने वाला आदमी यही है था नही. सवाल यही
है न मुरारराव ?
हाँ। कही काई और ही बहाना बनाकर अपना काम न साध
ले। तव तो विरोधियों को चर्चा के लिए अच्छा खासा मजमून
User Reviews
No Reviews | Add Yours...