ममता | Mamtaa
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
9.32 MB
कुल पष्ठ :
124
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)अमता | श्रीधर ने सोचा कि ममता से वह और रहने की प्राथना करे । शायद ममता मान जाए | श्रीधर जानता है कि ममता उसका कितना श्रादर करती है । शायद उसके सन में भी श्रीघर की ही तरह उसका स्नेह अपनी सीमा लांघ कर वहाँ पहुँच चुका होगा जहाँ श्राज श्रीधर खड़ा है परन्तु केसे कहा जाए ? इन स्त्रियों के मन की थाह नहीं है । लेकिन यह विचार आते ही श्रीघर के सामने ममता के करें रूप एक साथ जैसे नाच उठे एक बार उसने कहा था कि वह शादी अपने पसन्द से करेंगी । शादी- विवाह के चुनाव में न तो वह समाज जानती है न जाति बस उसे अपनी पसन्द चाहिए | तो क्या श्राज वह ममता से झ्पने मन की बात बता दे ? लेकिन नही उसमें इतनी शक्ति नहीं । कल से जब से ममता आई है तब से जाने कितनी बार कण्ठ तक बात लाकर भी वह न कह पाया । इसीलिए सोचता है कि यदि ममता रुक जाती तो शायद हिम्मत करके वह कुछ कह पाता । लेकिन वह जानता है कि न तो वह रुकेगो न वह कह पावेगा | श्र कहे मी क्यों ? क्या यह आवश्यक है कि कहा ही जाए १ यदि ममता के हृदय में उसके प्रति तनिक भी मोह है तो वह खुद भी तनुमभव कर सकती है |) और ्पने व ममता को लेकर श्रीघर इतना उलभक गया कि दरार कुछ न सोचकर वहीं घूम-घूम कर सोचता रहा कि श्राखिर वह ममता को कैसे रोके या उससे झ्पनी बातें कह कर कैसे एक फैसला कर ले ? पर शायद दो में से एक बात भी सम्भव न हो सकेगी तभी ममता ने अ्ंगड़ाई ली श्र उसकी नींद खुल गई । वह आँखें खोल कर श्राइचर्य से ढलते हुए दिन के धुधले प्रकाश में श्रीघर का परेशान चेहरा देखने लगी । कितना बजा होगा ? मुँह पर हाथ रखकर जम्हुश्राई को रोकते . श्३
User Reviews
No Reviews | Add Yours...