सन्ध्या राग | Sandhya Raag
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
18.62 MB
कुल पष्ठ :
211
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :
कृष्णराव - Krishnarav
No Information available about कृष्णराव - Krishnarav
सिद्धगोपाल - Siddhgopal
No Information available about सिद्धगोपाल - Siddhgopal
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)दो... आठ ही दिन में रावसाहब बहुत कमजोर हो गये । खान-पान में उनकी रुचि कम हो गई । मन में कोई चिन्ता रखकर भीतर-ही- भीतर खिन्न रहने लगे । बीच के हाल में टहलते रहते । खड़े-खड़े उनको अपने शरीर की सुध-बुध न रहती । शामण्णा यह सब देखते पर अपने-आप ही बात शुरू करते डरते । रावसाहब का स्वभाव कोई बात छिपाकर रखने का नहीं । ऐसी हालत में जब वे अपने- आप कुछ न. कहकर आठ-दस दिन से चुप हैं तो शामण्णा डरतें थे कि में ही पहल करके पूछू तो यह अनुचित हस्तक्षेप होगा । किन्तु रावसाहूब की हालत करुणाजनक थी । उनकी आँखों में दिखाई देने वाले दुःख को देखकर हर किसी को उन पर तरस आता । अन्त में शामण्णा ने अपना दिल मजबूत किया । उन्होंने सोचा कि यदि राव- साहब ने अपने दुःख का कारण कहा तब तो अच्छा ही है । और यदि न कहकर मुझको दो-चार खरी-खोटी भी सुनाई तो उससे मेरी कौन-सी बेइज्जती हो जायगी । और यह निदचय करके वे बीच के हाल में आकर खड़े हो गये । दो-तीन बार शामण्णा को वहाँ खड़ा देखकर भी रावसाहब चुप हो रहे पर दामण्णा के वहाँ से हटने का कोई लक्षण दिखाई न दिया । तब रावसाहब ने ही बात शुरू की शामण्णा क्यों आये हो ? क्या खबर है ? यही पूछने के लिए आया हूँ । मैं आठ दिन से देख रहा हूँ । अब रुक नहीं सकता । क्या बात हैं यह पूछने के लिए आया हूँ । रावसाहब ने लम्बी साँस ली ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...