विश्व के महान आश्चर्य | Vishwa Ke Mahan Ashcharya

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
श्रेणी :
Book Image : विश्व के महान आश्चर्य  - Vishwa Ke Mahan Ashcharya

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about मुरारीलाल शर्मा - Murarilal Sharma

Add Infomation AboutMurarilal Sharma

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
4 सरकार के एहले च्यॉँणकाई शेक ने इस दीवार को जहों-तहाँ से मरम्मत करवाने का काम शुरु करवाया था। परन्तु तभी देश मे भर्यंकर जनफ्रानि्त फैल गई । इस क्रान्ति की अणिन से हिमालय सी ढूढ यह दीवार भी प्रभावित हुए बिना नही रही | जहाँ-तहाँ इस दीवार को बहुत अधिक क्षति पहुँची । पर इससे दीवार की महानता में कोई अन्तर नहीं आया | सम्राट केआटी के शासन के पश्चात्‌ और भी कितने सम्राट चीन की णदूदी पर बैठे | चिंग द्वारा बनवाई गई यह रक्षात्मक दीवार उसके बाद के सम्रांटों के लिए चरदान सिद्ध हुई 1 उत्तर के आक्रमणकारियों से चीन सदा- सदा के लिए मुक्त हो गया था! परन्तु इंतने पर भी इस देश की संपदा विदेशियों के लिए बराबर आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनी रही। जब तब चीन के दूसरे अन्य हिस्सो से इस देश पर विदेशी आक्रमण करते रहे। किन्तु यह दीवार बरावर सशक्त प्रहरी की भोति अपने देश की रक्षा करती रही | पुर्तजाल एवं डचो ने कितनी ही बार इस भूमि पर धावा बोला, पर बराबर ही उनके संघात्तक वार दीवार के मजबूत पत्थरों से दकरा कर चापस लौट णये | जापानियों का भी आक्रमण इस देश पर हुआ! उस समय भी इस महान्‌ दीवार ने चीन की रक्षा की | निर्माण के पश्चात्‌ बसाबर संघर्षों में लीन रहने के फलस्वरूप कही-करहीं से दीवार ढह णई है। पर इतनी विशाल लम्बी चौड़ी दीवार के कहीं-कही से ढह जाने से ही क्या होता है। आज भी जिस अवस्था में यह दीवार है, अपनी विशालता और मजबूती के लिए संसार में दूसस स्थान इसकी सानी नहीं रखता | एक ग्रसिद्ध अंग्रेज लेखक जे इस दीवार को देखने के पश्चात जो उद्णार व्यक्त किया है उसे पढ़कर हम सहज इसकी महानता का अन्दाज लगा सकेंगे । उसने लिखा है-- “ जणत्‌-प्रसिद्ध इस दीवार में जितनी ईटें और पत्थर, सीमेन्ट और चूना आदि सामझ़ियों लगी है, उनसे तो एक बड़े सुन्दर नजर का निर्माण हो सकता है । इन सामग़ियों से सैकड़ों आलीशान सुन्दर महलों का निर्माण हो सकता है।' प्रसिद्ध विद्वानों की ऐसी उक्तियों से हमें यह पता चलता है कि चीन की इस महान दीवार के बनाने मैं चीनी जनता ने किस अदभुत पराक्रम का नमुना संसार के सामने रखा है। संसार मे न जाने कितनी दीवारें, कितने किले और केतनी आलीशान इमारते हेंगी पर चीन की यह दीवार अकेली है इसकी तुलना मे ससार की दूसरी कोई इमारत अथवा दीवार आदि नहीं है




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now