लोरिकायन | Lorik Aur Chanda Ki Lok-gatha
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
32.49 MB
कुल पष्ठ :
586
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
No Information available about श्याम मनोहर पाण्डेय - Shyam Manohar Pandey
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)१४. परिचय देना पड़ता है । वह मंजरी को बार-बार आश्वासन देता है कि उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है । वह सिंहनी का पुत्र है । किन्तु मंजरी की चिन्ताएं कम नहीं होतीं । लोरिक भनेक वीरों को परास्त करता है भर मजरी को गउरा लाता है । विवाह के उपरान्त लोरिकायन में निम्नलिखित घटनाएं घटती हैं १९ मंजरी की विदाई होती है तब अगोरी का राजा मोलागत छापने सहायकों के साथ आकर मंजरी की डोली छंकता है । लोरिक की मार से मोलागत तथा अन्य सभी सहायक भाग खड़े होते हैं । २० मंजरी की डोली उठने पर मोलागत का का वीर भांट के यहाँ जाना । मोलागत का भाधघा राज्य पाने के लोभ में वीर भांट का लोरिक से लड़ने के लिए उद्यत होना । २१ लोरिक के प्रहार से भांट का खून से लथपथ होना और मैदान छोड़ कर भाग जाना । २२ मोलागत ने पश्टिम में बघेल राजाओं को पत्र लिखा जो तुपकी छोटी तोप चलाने में कुशल थे । उसने दक्षिण के कोल राजाओं को पत्र लिखा जो तीर चलाने में प्रवीण थे । पूर्व के राजाओं को भी उसने पत्र लिखा जो लोहा में तलवार चलाने में पद थे । उसने उत्तर के रक््सेल राजाओं को पत्र लिखा जो सेला चलाने में तेज थे । यहाँ यह भी प्रकट होता दै कि मोलागत क्षत्रिय था । उसकी लड़ाई ग्वाल अद्दीर लोरिक से थी । मोलागत लिखता है यदि कोई क्षत्रिय है तो पत्र पाते ही अन्न खाना छोड़ दे । अन्न उसके लिए हराम है तथा पानी पीना रुघिर पीने के समान है । पृष्ठ १११ परदेशी अह्ीर चढ़ भाया है तथा अगोरी में संघर्ष छिड़ गया है । २३ लोरिक के हाथों समस्त सेनाओं की पराजय । दुर्गा सदेव गाढ़े समय में लोरिक की सहायता करती हैं । २४ लोरिक को मारने के लिए मोलागत द्वारा इन्द्रावत हाथी भेजा जाना । हाथी का प्रबल आक़मण--इन्द्रावत हाथी का सूंड दुर्गा द्वार पकड़ लिया जाना । रश् लोरिक को परास्त करने के लिए मोलागत के भांजे निरस्मल का गझाना--निरम्मल द्वारा बार-बार आक्रमण किया जाना । दुर्गा की सहायता से लोरिक का बच जाना । २६ लोरिक का महूंकार--दुर्गा को श्रेय न देने से लोरिक युद्ध में आहत भोर मृत । २७ दुर्गा के प्रयास से लोरिक जीवित ।
User Reviews
No Reviews | Add Yours...