संत विनोबा की आनंद यात्रा | Sant Vinoba Ki Anand Yatra

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Book Image : संत विनोबा की आनंद यात्रा  - Sant Vinoba Ki Anand Yatra

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about सुरेश रामभाई - Suresh Rambhai

Add Infomation AboutSuresh Rambhai

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
'बिहार में प्रवेश रद 'भी दम उसे हिंसा नहीं कहना चाहते हैं! हिंसा से उसे श्रलग पर्ग में रखना चाहते हैं । हम उसे हिंसाशक्ति से भिन्न दरडशक्ति कहना चाहते हैं, क्योंकि वह शक्ति उनके हाथ में सारे समुदाय ने दी है । इसलिए, वह दिंसाशक्ति नहीं, निरी हिंसाशक्ति नहीं, पर दरडशक्ति है । उस दंडशक्ति का भी उपयोग करने का मौका न श्राये, ऐसी परिस्थिति देश में निर्माण करना हमारा काम होगा |”? इसका स्पष्टीकरण करते हुए बाबा ने कहा : ““ट्राडशक्ति के श्ाघार पर सेवा के कार्य हो सकते हैं । सेवा तो वह जरूर होगी, पर वह सेवा नहीं होगी; जिससे कि दण्डशक्ति का उपयोग ही न करना पड़े, ऐसी परिस्थिति निर्माण हो । एक मिसाल--लड़ाई चल रही है। सिपाही जर्मी हो रहे हैं । उन सिंपाहियों की सेवा में जो लग गये हैं, वे भूतदया से परिपूर्ण होते हैं । वे शब्चु-मित्र तक नहीं देखते हैं और अपनी जान खतरे में डालकर युददक्ेत्र में पहुँचते हैं । श्रौर ऐसी सेवा करते हैं, जो केवल माता ही श्रपने बच्चों की कर सकती है । इसलिए, वे दयालु होते हैं, इसमें कोई शक नहीं । वद्द सेवा कीमती है, यह हर कोई जानता है । लेकिन युद्ध के रोकने का काम वे नहीं कर सकते । उनकी दया युद्ध को मान्य करनेवाले समाज का एक हिस्सा है । “जैसे एक यंत्र में श्रनेक छोटे-बड़े चक्र होते हैं, वे एक-दूसरे से भिन्न दिशा में भी काम करते होंगे, फिर भी वे उस यंत्र के अंग दही हैं । तो एक ही युद्ध-्यंत्र का एक अंग है--सिंपाहियों को कत्ल किया जाय श्र उसी युद्ध-यंत्र का दूसरा झंग है--जरूमी सिपाहियों की सेवा की जाय | उनकी परस्पर विरोधी गतियाँ स्पष्ट हैं । एक क्रूर कार्य है; एक दया-कार्य है, यह हर कोई जानता है । पर उस दयालु हृदय की वह दया श्रौर उस क्र ढृद्य की वह करता; दोनों मिलकर युद्ध बनता है । ये दोनों युद्ध चनाये रखने .ग्वाले दो हिस्से हैं । कठोर वैज्ञानिक भाषा में बोलना हो, तो युद्ध को जन . तक हमने कबूल किया है; तब तक चाहे हमने उसमें जख्मी .सिपाही की सेंवा




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now