जीवन चरित्र अमृता प्रीतम | Jeevan Charitara Amrita Pritam
श्रेणी : साहित्य / Literature
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
2.72 MB
कुल पष्ठ :
180
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखकों के बारे में अधिक जानकारी :
गोपाल झा - Gopal Jha
No Information available about गोपाल झा - Gopal Jha
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)2 कहलाती हैं ठीक उसी तरह जो पालती हैँ वह भी मां कहलाती है । स्वामी जी कुछ देर चुप रहे। तय तक वच्चे के मुख की और देखने का मौका शारदा को मिला । नि संतान मात हृदय में एक आलोडन हुआ । धीरे-धीरे उसने अपने दोनों हाय महाराज की भर वढ़ा दिए । शिशु को उसकी गोद में युलाकर स्वामी जी ने उसकी आंखों की भर देखा--वे अश्रू-पूर्ण थी । पूरे चेहरे पर मातृ-स्नेह की रेखा फैली हुई थी । उन्होंने धीरे-धीरे कहना शुरू किया शारदा मैंने यही सोचा था । तुम्हारे लिए ही भगवान ने इसे मेरे हाथ भेजा है । मन लगाकर मेरी बात सुनो 1 इसे कभी यह नहीं बताया जाएगा कि यह परित्यक्ता और परिचयहीन है । केवल यही नहीं । हम दोनो के सिवा इस सत्य को कोई नहीं जान पाएगा । वया तुम ऐसी व्यवस्था कर सकती हो जिससे समाज की कोई हानि न होगी कानूनी असुविधा न होगी फिर भी मह निथ्पाप शिशु स्वाभाविक रूप से स्वस्थ जीवन-यापन कर पाएगा ? शारदा सोचने लगी । स्वामीजी ने फ़िर कही तुम्हारा मातृ-्हृदय ही तुम्हें बताएगा कि ऐसी अवस्था में दुनिया में कया करने से यह सम्भव हो सकता है ता इसे साथ लेकर मैं रेल से काफी टूर एक छोटी-सी जगह में चली जाऊगी जहां मुकके कोई पहचानता नही है । उसके दो दिन वाद वापस आकर सबो से कहूंगी कि मेरी दूर की एक विधवा सम्बन्धी काफी वीमार थी । तार देकर मुझे बुलाया था । इसीलिए मैं अचानक चली गई थी । मेरे जाने के बाद वह यह लड़की छोड़कर चल बसी । अगर किसी दिन इस बच्ची की मा पूरा सबूत देकर इसे ले जाना चाहेगी ती वह रास्ता भी खुला रहेगा । तब तक मे री पदवी ही इसकी पदवी होगी और मैं आजीवन इस बात के लिए आपका छृतन्न रहूंगी कि आपकी कृपा से यह नि.सतानी आज से संतानवती हुई 1 भगवान तुम्हारा मगल करें । मैं हल्का अनुभव कर रहा देर के बाद महाराज एक कुर्सी पर बैठे 1 दी दी सुम्हारे पास रुपया है ? हक अमृूना / 15
User Reviews
No Reviews | Add Yours...