युधिष्टिर | Yudhishthir

55/10 Ratings. 1 Review(s) अपना Review जोड़ें |
Yudhishthir by कृष्ण गोपाल - Krishan Gopal

लेखक के बारे में अधिक जानकारी :

No Information available about कृष्ण गोपाल - Krishan Gopal

Add Infomation AboutKrishan Gopal

पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश

(Click to expand)
दूसरा अध्याय दर वहाँ जाकर उन्होंने देखा कि कपड़ों का एक सुंदर नगर-सा बना हुआ है। जगह-जगह फ़ौवारे चल रहे हैं, और सुंदर फूल-बारा बने हुए हैं। यह हृश्य देखकर पांडवों को बढ़ा आनंद हुआ | थोड़ी देर सैर करने के बाद युधिषिर सब भाइयों के साथ भोजन करने बेठे । उनके साथ कौरव भी जीमने बैठे । भोजन में अनेक प्रकार की चीजें बनाइ गई थीं । उनका स्त्राद ले-लेकर वे लोग आपस में ,खूब प्रशंसा करने लगे । जिसे जो चीज़ अच्छी लगती, बह दूसरे को दे देता था । इस तरह देन- लेन में दुष्ट दुर्योधन ने विष-मिंली मिठाई थीमसेन को दे दी। सीस को दुर्योधन पर किसी प्रकार का संदेह तो था ही नहीं, उन्होंने वह मिठाई बड़े शौक से खा ली। यह देख दुर्योधन सन-ही-मन खूब प्रसन्न हुआ । उसने समझा कि मेरा मतलब सिद्ध हो गया है। अस्वु, भोजन हो जाने पर कौरवों ओर पांडवों ने सिलकर बड़े आनंद से जल-बिहार किया । जल का खेल खेलते-खेलते संध्या हो गद। सबने जल से निकल-निकलकर अपने कपड़े आर गहने पहने । परंतु जहर के प्रमाव से भीससेन गंगा के किनारे ही बेहोश होकर पड़े रहे 1 उनको किसी प्रकार की सुघबुधघ न रही । यह बात और कोई नहीं देख पाया, सिफ़ें दुर्योधन दही जानता था । जब उसने देखा कि भीमसेन बिलकुल होश में नहीं हैं, तो वह उनके पास गया और हाथ-पाँव बाँधकर उन्हें गंगा में डुबो आया | _ बांगा के सीतर-ही-भीतर सीमसेन नागलोक में पहुँचे । वहाँ सर्प




User Reviews

No Reviews | Add Yours...

Only Logged in Users Can Post Reviews, Login Now