भक्तिकाल में रीतिकाव्य की प्रवृत्तियाँ और सेनापति | Bhaktikal Men Ritikavya Ki Pravrttiyan Aur Senapati
श्रेणी : भारत / India
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
23 MB
कुल पष्ठ :
378
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)€.
करने का प्रयास नहीं पाया गया है। पुहुकर की कृतियाँ शुद्ध साहित्यिक हैं ।
नायिकाभेद-सम्बन्धी “रसबेलि” नाम की एक स्वतन्त्र रचना भी मिली है । इनके
“रसरतन' में शास्त्रीय पद्धति का श्रत्यधघिक श्रनुकरण किया गया है । कुछ स्थलों पर
तो रीति कवियों की भाँति लक्षण आर उदाहरण भी प्रस्तुत किए गए हैं । श्वगार
का कोई शभ्रंग इनकी रचना में स्थान पाने से वंचित नहीं है । सुफी कवियों की
अपेक्षा रसरतन रीतिकाव्य के अधिक निकट है । इसी कारण इसकी विवेचना सुफी
कवियों से श्रलग की गई है ।
तृतीय अ्रध्याय में भक्तिकालीन कृष्णकाव्य में रीतिकाव्य की प्रवृत्तियों का
विश्लेषण है । इस भ्रध्याय में विद्यापति, सुर तथा नन्ददास तीन' प्रमुख कवियों का
विवेचन है । यह अध्याय तीन' खण्डों में विभकत है । इन कृतिकारों का विशेष महत्त्व
है इसलिए यह अध्याय बड़ा हो गया है । इन्हीं कवियों की रचनाएँ रीतिकाव्य को
प्रेरणा प्रदान करती रही हैं । इस अध्याय के प्रथम खण्ड में विद्यापति की पदावली
की विवेचना की गई है । विद्यापति के श्रन्य ग्रन्थों की समीक्षा यहाँ नहीं की गई है
क्योंकि पदावली अकेले रीतिकाव्य की प्रवृत्तियों को दिखाने के लिए पर्याप्त है ।
रीतिकाव्य का कोई ऐसा तत्त्व नहीं है जो इस ग्रन्थ में न प्रयुक्त हुझ्ना हो । श्ृ'गार,
श्रलंकार, प्रशस्ति सभी का विस्तृत वर्णन यहाँ मिल जाएगा । इसी कारण कुछ
विद्वान् पदावली को भ्रब रीति-ग्रन्थ मानने लगे हैं । द्वितीय खण्ड में सुरदास की
विवेचना की गई है। इनके सन्दभ में केवल सुरसागर पर विचार किया गया है ।
शेष उनके नाम की 'रचनाशं पर विवाद होने के कारण छोड़ दिया गया है ।
सुरसागर वस्तुतः: साहित्य सागर है। रीतिकाव्य की शझ्रघिकांश प्रवृत्तियाँ इसमें
वर्तमान हैं । भाव तथा कला दोनों क्षेत्रों में यह बेजोड़ रचना है । श्यगार-वर्णन के
लिए इसने सर्वाधिक रीतिकाव्य को प्रभावित किया है । रीतिकाल में सुरसागर की
उक्तियों को ही ग्रहण करके कविंगण नया चमत्कार उपस्थित करते रहे हैं । तीसरे
खण्ड में कविवर नन्ददास की रचनाओं की विवेचना की गई है। नन्ददास सुरदास
की झपेक्षा अपने “जड़ियापन' के कारण रीति कवियों की कलाकारिता के अधिक
निकट हैं । इसी प्रवृत्ति के कारण इन्होंने लक्षण-ग्रत्थों की भी रचना की है ।
नन्ददास ने भानुदत्त की “रसमंजरी' का हिन्दी स्वरूप उपस्थित किया है । इसके
अतिरिक्त “अनेकार्थ मंजरी' आर 'नाममाला' नामक दो और रचनाएं इसी कवि की
हैं जिनका उद्देश्य लक्षण-ग्रन्थों के समान ही है ।
चतुर्थ अध्याय में गोस्वामी तुलसीदास की .रचनाश्रों में रीतिकाव्य की
प्रवत्तियों का अनुशीलन हुआ है । श्र गार के कुछ मनोहर चित्र इनमें भी मिलते हैं ।
कवि का पांडित्य भ्रलंकारों के प्रदर्शन में दिखाई देता है । केवल इनके इस पक्ष को
लेकर विभिन्न विद्वानों ने स्वतंत्र ग्रन्थ लिख डाले हैं । इससे इनकी श्रलंकारप्रियता
का श्रनुमान सहज ही लगाया जा सकता है ।
पंचम श्रध्याय में भक्तिकालीन 'रीतिकवियों तथा उनकी रचनाओं की सुचना
User Reviews
No Reviews | Add Yours...