आधुनिक आर्थिक वाणिज्य भूगोल | Adhunik Arthik Vanijya Bhugol
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
19 MB
कुल पष्ठ :
440
श्रेणी :
हमें इस पुस्तक की श्रेणी ज्ञात नहीं है |आप कमेन्ट में श्रेणी सुझा सकते हैं |
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)मनुष्य अथा उसकी परिस्थिति श्प्
यातायात की सुविधा के लिए निम्नलिखित बातो का होना आवश्यक हा
(१) हिम से मुक्ति--नहीं तो कनाडा तथा रूस की नदियों की भाति उनमें
यातायात का कार्य असम्भव हो जाता है । ही
(२) पर्याप्त गहराई--ताकि बडे जहाज भी चलाये जा सके। कागो, जेभ्वीसी
और अमेजन काफी गहरी नहीं है । इससे उनमे यातायात की कठिनाई है।
(३) जल काफी होना चाहिये और तीन्न धारा से मुक्त होना चाहिए।
(४) नदिया हिमपोषित होनी चाहिए ।
हिमपोषित व वर्षापूरित नदियां--हिमपोपित और वर्षापूरित नदियों का
उन्तर भली-भाति समझ छेना चाहिए । हिमपोपित नदिया सर्द जरूपूर्ण रहती हूं. परन्तु
वर्षापूरित नदिया केवल वर्पाक़्तु मे ही । उत्तर भारत की गगा, सिंघु, ब्रह्मपुत्र, नदिया
नौका-सचालन के लिए बडी सुगम हूं । वे माल ले जाने के लिए उत्तम जलमार्ग है तथा
जिन विज्याल भागों में से होकर बहती हूं उन्हे धनवान और समुद्ध बनाती हे । इन नदियों
पर चाध बनाकर हजारो मील लम्बी नहरें व नालिया बनाई गई है । जिनसे लाखो एकड
भूमि को सिचाई होती है । इसके विपरीत दक्षिण भारत की नदिया ग्रीष्मकाल में सूख
जाती है , उनमें जलप्रपात हूं तथा उनकी धारा तेज हूं अत यातायात के लिए सर्वथा
अयोग्य हूं । ब्राजील, चीन, कोलम्विया तथा रूस में रेमार्गो की कमी के कारण यातायात
का कार्य नदियों पर ही निर्भर है । फ़रास, जर्मनो, सयुक््त राष्ट्र अमरीका आदि उन्नत
देशो में रेलो के साथ-साथ नदियों द्वारा भी यातायात होता है ।
सदियों के अन्य लाभ--यातायात के उत्तम साधन होने के अतिरिक्त नदियों
के और भी अनेक लाभ हूं । जिन घाटियो से होकर वे वहूती हे उन्हें उवंरा बनाती है ।
सदियों के किनारो की समतल भूमि मे सभी प्रकार की वनस्पति व व्यापारिक और
खाद्य फसले होती हूं । उत्तरी भारत की नदियाँ मैदानों के लिए उत्तम भूमि, खाद,
जल तथा जलमार्ग प्रदान करके समृद्धणाली बनाती हें । यदि ये उत्तम नदिया न होती
तो ससार के अनेक देग कृषि-उद्योग में अवनत ही रह जाते । मिस्र देश को “नील नदी
का वरदान' कहा जाता हूं। यदि नील न होती तो मिस्र भी सहारा प्रदेश की तरह मरु-
स्थल होता । परन्तु आज इसी नदी के कारण मिस्र सम्पूर्ण अफ्रीका का अन्न भडार वन
गया हूँ । यहा गेहू, कपास, फल और जो आदि प्रचुर मात्रा में पैदा होते है । नील नदी
'एऐवीसीनिया के पवतो से उरव॑रा मिट्टी लाती है और सिंचाई का भी उत्तम साधन है । चर्पो
ऋतु में मील नदी वहुत बढ जाती है । इस वाढ को रोकने के लिए बाघ वना दिये गये
हैं जिनसे नहरे निकाल कर सारे प्रदेग मे सिचाई का स्थायी प्रवन्ध कर दिया गया हैं ।
४. प्राकृतिक बनावट का नियंत्रण--साधारणतया ऐसा देखा जाता है कि
नगरो के वसने में पहाड़ों के कारण अनेक वाधाये पड़ती हे। ऊचे विपम पर्वत
मनृप्यों के गमनागमन, जनसख्या के वितरण तथा रेलो व सडकों के निर्माण में अत्यन्त
वाघक होते है । पवंत प्रधान देशों में मनुप्य के व्यापारो मे भी कठिनाई पड़ती है । अत
User Reviews
No Reviews | Add Yours...