विनोबा - दर्शन | Vinoba - Darshan
श्रेणी : इतिहास / History
लेखक :
Book Language
हिंदी | Hindi
पुस्तक का साइज :
5 MB
कुल पष्ठ :
79
श्रेणी :
यदि इस पुस्तक की जानकारी में कोई त्रुटि है या फिर आपको इस पुस्तक से सम्बंधित कोई भी सुझाव अथवा शिकायत है तो उसे यहाँ दर्ज कर सकते हैं
लेखक के बारे में अधिक जानकारी :
पुस्तक का मशीन अनुवादित एक अंश
(Click to expand)[९ |
षण, साधारण मानवकों ललचनिवाली मदत्वाकांक्षाएं इन सब जजीरोंके
तोड़ते जानेमें ही श्री विनोबा सुख अनुभव करते रहे। उन्हें उस दिक्षाकी
तालाश थी, जिसके लिये कहा गया है-- “सा विद्या या विमुक्तये ।'
सबसे पहले विनोंबा फिर उनके शेष दोनों भाई भी, लोक-साधनाके
महत्तर आदर्शोकी प्राप्तिके लिए घर छोड़ कर चल दिये ।
योग्य मार्ग-दर्शककी खोज में, दीघे और तीखे मानसिक सघषाक
बाद विनेबाजी सन १९8६ में घर छोड़ कर काशी पहुंचे । महात्मा गांधी
साबरमती आश्रम स्थापित कर चुके थे । पत्र लिख कर अपने सहात्माजीसे
आश्रम आनेकी अनुमति चाही । किन्तु प्रतीक्षा सहन नहीं हुई । बिना
अचुमति प्रापी किये, मेहमान नहीं अतिथिके रूपमें, श्री. विनायक साबर-
मती पहुंचे । मदात्माजीने अपने आश्रमके प्रारम्भमें ही मानो इस छोटे-
से सिद्ध विनायकका स्वागत किया । अपराजिता आय परम्परा अपना
नन्हासा रूप घर कर मानों सिंद्धियोंका भण्डार महात्माजीकी साधनाकी
गोद सैंपने आयी ।
आश्रमवासी विनायकेन आश्रमके कर्मठ और कठोर अनुशासनोंकी
तपनसे गुजरनेके लिए अपने मन और शरीरको उसी तरह फेंक दिया
जिस तरह प्राचीन ऋषि-पुत्रॉंकि, परिचयां-व्यस्त, साधना-मय जीवनकी
कहानी हम उपनिषदो्म पढ़ा करते हैं। आज भी विनोबा शरीर-श्रमकों
बहुत महत्व देते हैं। उस दिन दिलीके राजघाट पर प्राथना-सभामि उन्होंने
कद्दा, दारीर-श्रम छोड़नेसे ही दुनियां साम्राज्यशाददी और अन्य दाहियां
पेंदा हुई हैं । श्रीर्वनायकका यह आश्रमवास कितना श्रद्धामय; तपोनिष्ठ
एवं अध्ययनशील रहा--वह इस घटनासे व्यक्त होता है--
दुबल, अस्वस्थ शरीर विनायकके कठोर श्रमशील [किन्तु शिकायत-
रहित चया और परिचयांसे प्राभवित महात्माजीने एक दिन पूछा-- “इतने
दुबे हो रहे हो, फिर भी इतना सारा काम केसे कर लेते हो ! ”
गिने-चुने दद्बोंमं अधादद गहराई लिये हुए. उत्तर थ--““काम करनेकी
इच्छा दाकतिसे । *'
User Reviews
No Reviews | Add Yours...